Confession Day 2024 Wishes in Hindi: मंथ ऑफ लव (Month of Love) यानी फरवरी महीने की 7 तारीख से 14 तारीख तक वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) मनाया जाता है और यह प्यार करने वाले कपल्स के लिए किसी महापर्व से कम नहीं होता है, इसलिए इसके हर दिन को लोग अपने प्यार के साथ यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. वैलेंटाइन वीक के खत्म होते ही एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Week) की शुरुआत 15 फरवरी से स्लैप डे (Slap Day) के साथ हो जाती है और इसका समापन 21 फरवरी को ब्रेकअप डे (Breakup Day) के साथ होता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान हर साल 19 फरवरी को कन्फेशन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे से कन्फेशन करते हैं. इसके साथ ही यह उन लोगों के लिए भी खास दिन है, जो अपने दिल की बात काफी समय से अपने क्रश या पार्टनर से नहीं कह पा रहे हैं, क्योंकि कन्फेशन डे आपको अपना हाल-ए-दिल बयां करने का सुनहरा मौका देता है.
बेशक, कन्फेशन डे पर आप अपने दिल का हाल सामने वाले से बेझिझक कह सकते हैं, लेकिन अगर आपसे जाने-अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो इस दिन आप उसे कन्फेस करके अपने रिलेशनशिप की नए सिरे से शुरुआत भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स और फेसबुक ग्रीटिंग्स को पार्टनर संग शेयर कर उन्हें कन्फेशन डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- माफी मांगने से ये कभी साबित नहीं होता है,
कि हम गलत और वो सही हैं,
माफी का असली मतलब है कि,
हममें प्रेम से रिश्ते निभाने की,
काबिलियत उनसे ज्यादा है.
कन्फेशन डे की शुभकामनाएं
2- उम्मीद तो है ये कि बस माफी मिल जाए,
जाने मेरा दोस्त और कितना वक्त लगाए,
अब तो ये सोचकर दिल घबराए कि,
इंतजार में ही न ये जिंदगी गुजर जाए.
कन्फेशन डे की शुभकामनाएं
3- हमसे कोई गलती हो जाए तो माफ करना,
याद ना कर पाएं तो माफ करना,
दिल से तो हम कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल रुक जाए तो माफ करना.
कन्फेशन डे की शुभकामनाएं
4- भूल से कोई भूल हुई तो,
भूल समझकर भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ भूल को,
भूल से भी हमें न भूल जाना.
कन्फेशन डे की शुभकामनाएं
5- हर दिन ये दिल अकेला होता है,
हर एक पल उसके बिना अधूरा होता है,
कोई याद करता है तो कोई भुला देता है,
पर हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.
कन्फेशन डे की शुभकामनाएं
इसमें कोई दो राय नहीं है कि कन्फेशन डे आपको अपनी गलतियों को कन्फेस कर उसे सुधारने का मौका देता है. इसके साथ ही यह उन लोगों को भी अपने रिश्ते या दोस्ती में आई दरार को दूर कर नए सिरे से उसकी शुरुआत करने का अवसर भी प्रदान करता है. इस दिन आप अपनी छुपी हुई भावनाओं, दिल की बात को पार्टनर या दोस्त के सामने बयां कर सकते है. इसके साथ ही अगर आपसे कोई गलती हो गई हो तो उसे भी सहजता से कन्फेस करके आप एक नई शुरुआत कर सकते हैं.