Confession Day 2023 Wishes: कन्फेशन डे पर पार्टनर को इन हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings, Quotes, SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
कन्फेशन डे 2023 (Photo Credits: File Image)

Confession Day 2023 Wishes in Hindi: वैसे तो फरवरी महीने को प्यार का महीना यानी मंथ ऑफ लव (Month of Love) कहा जाता है, क्योंकि इस महीने 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है. इस दौरान कपल्स प्यार के हर एक दिन को अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करते हैं. वैंलाटइन डे के खत्म होते ही अगले दिन यानी 15 फरवरी से एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है, जिसका समापन 21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ होता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान 19 फरवरी को कन्फेशन डे (Confession Day) मनाया जाता है, जिसका अर्थ है इकबाल-ए-बयां करने का खास दिन. ऐसे में अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उससे अपने दिल की बात कह नहीं पा रहे हैं तो कन्फेशन डे पर अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं.

कन्फेशन डे पर अपने दिल की बात कहने के अलावा अगर आपसे जाने-अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो उसे भी इस दिन कन्फेस करके अपना मन हल्का किया जा सकता है और अपने रिश्ते की नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं. इस अवसर पर आप इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, एसएमएस के जरिए पार्टनर को कन्फेशन डे की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं.

1- दिल में जो बातें रह जाती हैं,

अक्सर वो दिल का दर्द बन जाती हैं,

बह जाने दो आज दिल के सारे गम,

क्योंकि आज कन्फेशन डे है...

कन्फेशन डे की शुभकामनाएं

कन्फेशन डे 2023 (Photo Credits: File Image)

2- आज वो दिन है जब दिल हल्का करके,

अपनी जिंदगी में शांति और खुशी ला सकते हैं आप,

अपनी गलती अपने प्यार से बताकर,

अपने दिल को हल्का कर सकते है आप.

कन्फेशन डे की शुभकामनाएं

कन्फेशन डे 2023 (Photo Credits: File Image)

3- अपनी गलती को कुबूल करना,

बड़े हौसले की बात होती है,

चलो आज के दिन करते हैं,

हम अपने दिल की बात.

कन्फेशन डे की शुभकामनाएं

कन्फेशन डे 2023 (Photo Credits: File Image)

4- जिंदगी आसान हो जाए,

अगर दिल के हाल बयां हो जाए,

खुशियां दोगुनी और गम कम हो जाए,

अगर आज इजहार-ए-इश्क हो जाए.

कन्फेशन डे की शुभकामनाएं

कन्फेशन डे 2023 (Photo Credits: File Image)

5- आज मैं दिल की बात कहूंगा,

तुम बिन जीना अच्छा नहीं लगता.

कन्फेशन डे की शुभकामनाएं

कन्फेशन डे 2023 (Photo Credits: File Image)

दरअसल, कन्फेशन डे उन लोगों को अपने रिश्ते या दोस्ती के रिश्ते को नए सिरे से शुरुआत करने का अवसर देता है, जिनमें किसी वजह से कड़वाहट आ गई हो. वैसे किसी के सामने अपनी छुपी हुई भावनाओं को व्यक्त करना या अपनी गलती को स्वीकार करना काफी मुश्किल होता है, इसलिए कन्फेशन डे मनाया जाता है ताकि आप बेझिझक अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकें और अगर जाने-अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो उसे सहजता से स्वीकार करके नई शुरुआत कर सकें.