Confession Day 2022 Wishes in Hindi: फरवरी के महीने को जहां प्यार का महीना कहा जाता है तो वहीं इस महीने प्यार में धोखा और बेवफाई के शिकार हुए लोग भी एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) मनाकर अपने पार्टनर को सबक सिखाते हैं. एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान 19 फरवरी को कन्फेशन डे (Confession Day) मनाया जाता है. कन्फेशन (Confession) का मतलब है इकबाल-ए-बयां करने का स्पेशल दिन. जी हां, इस दिन लोग अपनी भावनाओं और दिल की बातों को अपने पार्टनर या दोस्तों के सामने कन्फेस करते हैं. अगर आप किसी को चाहते हैं या फिर किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और काफी समय से उनसे अपने दिल की बात नहीं कह पा रहे हैं तो कन्फेशन डे पर उनसे अपने दिल की बात जरू करें. इसके अलावा अगर आपसे जाने-अनजाने में कोई गलती हो गई है तो इसे भी आप कन्फेस कर सकते हैं, इससे आपका मन हल्का हो जाएगा.
कन्फेशन डे उन लोगों को अपने रिश्ते या दोस्ती के रिश्ते को नए सिरे से शुरुआत करने का मौका देता है, जिनमें किसी वजह से खटास या कड़वाहट आ गई हो, तो फिर देर किस बात की कन्फेशन डे पर पार्टनर या दोस्त के सामने अपनी फीलिंग्स को कन्फेस करने के लिए आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस की मदद ले सकते हैं.
1- आज वो दिन है जब दिल हल्का करके,
अपनी जिंदगी में शांति और खुशी ला सकते हैं आप,
अपनी गलती अपने प्यार से बताकर,
अपने दिल को हल्का कर सकते है आप.
हैप्पी कन्फेशन डे
2- आज मैं दिल की बात कहूंगा,
तुम बिन जीना अच्छा नहीं लगता.
हैप्पी कन्फेशन डे
3- जिंदगी आसान हो जाए,
अगर दिल के हाल बयां हो जाए,
खुशियां दोगुनी और गम कम हो जाए,
अगर आज इजहार-ए-इश्क हो जाए.
हैप्पी कन्फेशन डे
4-अपनी गलती को कुबूल करना,
बड़े हौसले की बात होती है,
चलो आज के दिन करते हैं,
हम अपने दिल की बात.
हैप्पी कन्फेशन डे
5- दिल में जो बातें रह जाती हैं,
अक्सर वो दिल का दर्द बन जाती हैं,
बह जाने दो आज दिल के सारे गम,
क्योंकि आज कन्फेशन डे है...
हैप्पी कन्फेशन डे
वैसे तो आमतौर पर किसी के सामने अपनी फीलिंग्स का इजहार करना या फिर अपनी गलती को स्वीकार करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इस तरह की फीलिंग्स को आसानी से बयां करने के लिए ही कन्फेशन डे मनाया जाता है. ऐसे में आपके मन में जो भी है आप अपने पार्टनर या दोस्त के सामने कन्फेस करके अपने मन के बोझ को कम करें और अपने रिश्ते की फिर से नए सिरे से शुरुआत करें.