Confession Day 2021 Messages in Hindi: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के खत्म होने के बाद एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) चल रहा है और आज कन्फेशन डे (Confession Day) मनाया जा रहा है. कन्फेशन (Confession) का मतलब है इकबाल-ए-बयां करने का खास दिन यानी आज आप अपने दिल की फीलिंग्स को अपने पार्टनर या दोस्त के सामने कन्फेस कर सकते हैं. अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर से या फिर आप किसी उसके सामने अपनी फीलिंग्स को कन्फेस कर सकते हैं, जिनसे आप काफी समय से कुछ कहना चाहते हैं. अगर आपने जाने-अनजान में कोई गलती भी की है तो उसे मानने या बताने का यह सबसे खास दिन है. ऐसा करने से आपका मन हल्का हो जाएगा और आपका रिश्ता भी मजबूत बना रहेगा.
कन्फेशन डे के दिन अपने पार्टनर या दोस्त से अपनी फीलिंग को शेयर करके आप अपने रिश्ते की नए सिरे से शुरुआत भी कर सकते हैं. इस खास मौके पर आप हैप्पी कन्फेशन डे के इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजस का सहारा ले सकते हैं और अपनी फीलिंग्स को कन्फेस कर सकते हैं.
1- भूल से कोई भूल हुई हो तो,
भूल समझकर भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ भूल को,
भूल से भी हमें न भूल जाना.
हैप्पी कन्फेशन डे
2- हर दिन ये दिल अकेला होता है,
हर एक पल उसके बिना अधूरा होता है,
कोई याद करता है तो कोई भूला देता है,
पर हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.
हैप्पी कन्फेशन डे
3- हमसे कोई गिला हो जाए तो माफ करना,
याद न कर पाए तो माफ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भुलाते नहीं,
पर ये दिल रुक जाए तो माफ करना.
हैप्पी कन्फेशन डे
4- उम्मीद तो है ये कि बस माफी मिल जाए,
जाने वो दोस्त और कितना वक्त लगाए,
हम तो ये सोचकर घबराए हैं कि कहीं,
इतंजार में ही न ये जिंदगी गुजर जाए.
हैप्पी कन्फेशन डे
5- माफी मांगने से ये साबित नहीं होता,
कि हम गलत और वो सही हैं,
माफी का असली मतलब है कि हममें,
रिश्ता निभाने की काबिलियत उनसे ज्यादा है.
हैप्पी कन्फेशन डे
बहरहाल, किसी के सामने अपनी फीलिंग्स और गलती को मानना वाकई मुश्किल होता है, लेकिन फीलिंग्स को कन्फेस करने के लिए यह दिन बनाया गया है, इसलिए अपने मन में जो भी है अपने पार्टनर या दोस्त के सामने बोल दीजिए, ताकि इससे आपके मन का गिल्ट भी खत्म हो जाए और आपका रिश्ता भी बेहतर बना रहे. अगर आपने अब तक किसी लड़की या लड़के से अपना हाल-ए-दिल बयां नहीं किया है तो भी कह दीजिए, क्या पता अपनी फीलिंग्स को कन्फेस करने से आपकी बात बन जाए.