Christmas 2022 Messages: क्रिसमस की हार्दिक बधाई! प्रियजनों को भेजें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Status, Facebook Greetings और Photos
बाइबल में प्रभु यीशु की जन्म तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है, बावजूद इसके उनके जन्मदिवस की खुशी में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इस अवसर पर उपहारों के आदान-प्रदान के साथ शुभकामना संदेश भी भेजे जाते हैं. आप भी इन मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और फोटोज को भेजकर प्रियजनों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
Christmas 2022 Messages in Hindi: ईसाई धर्म के सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस (Christmas) को हर साल 25 दिसंबर के दिन जीजस क्राइस्ट यानी प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है, जिसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. दुनिया भर के कई देशों में ईसाई धर्म के लोगों के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी क्रिसमस के त्योहार (Christmas Celebration) को धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को खास बनाने के लिए लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लाते हैं, उसे रंग-बिरंगी लाइटों, मोमबत्तियों और उपहारों से सजाया जाता है. प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर दुनिया भर के गिरिजाघरों में स्पेशल प्रेयर्स किए जाते हैं, घरों में केक और कुकीज बनाए जाते हैं. इसके साथ ही सीक्रेट सैंटा (Secret Santa) बनकर लोग बच्चों और अपने प्रियजनों को तोहफे देते हैं. इस दिन शानदार दावतों का आयोजन किया जाता है.
बाइबल में प्रभु यीशु की जन्म तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है, बावजूद इसके उनके जन्मदिवस की खुशी में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इस अवसर पर उपहारों के आदान-प्रदान के साथ शुभकामना संदेश भी भेजे जाते हैं. आप भी इन मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और फोटोज को भेजकर प्रियजनों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- इस बार क्रिसमस खूब खुशियां लाएं,
दुश्मनी सबकी मिटाएं,
अपनों को अपनों से मिलाएं,
बुराई का अंत हो जाए,
यीशु सबके दिलों में बस जाएं.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
2- लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिलकर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस का त्योहार.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
3- क्रिसमस को दिल से मनाएं,
अपने अंदर की अच्छाई को जगाएं,
जो रह जाते हैं इस दिन भी खुशियों से अनजान,
उन तक क्रिसमस की हर खुशी पहुंचाएं.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
4- इस क्रिसमस आपका जीवन,
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा,
और तारों की तरह चमकता रहे,
ये क्रिसमस आपके जीवन को रोशन कर दे.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
5- बच्चों का दिन, तोहफों का दिन,
सैंटा आएंगे कुछ तुम्हें देकर जाएंगे,
भूल ना जाना उन्हें शुक्रिया कहना,
यही सादगी यीशु ने सिखाई है.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
गौरतलब है कि क्रिसमस के दिन आधिकारिक छुट्टी होती है और 25 दिसंबर से छुट्टियों का मौसम शुरु हो जाता है, क्योंकि क्रिसमस मनाने के बाद अधिकांश लोग नए साल के जश्न में सराबोर हो जाते हैं और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए निकल जाते हैं. आपको बता दें कि क्रिसमस से एक दिन पहले क्रिसमस ईव मनाया जाता है और अगले दिन यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है.