Christmas 2018: क्रिसमस ट्री में भूत भगाने से लेकर बच्चों की लंबी उम्र तक का छुपा है राज, जानें इससे जुड़ी मान्यताएं

क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस ट्री का बेहद खास महत्व होता है, लेकिन इस ट्री को लेकर कई तरह की मान्यताएं भी प्रचलित हैं. कहीं क्रिसमस ट्री का उपयोग भूत भगाने के लिए किया जाता है तो कहीं बच्चों की लंबी उम्र का राज इस ट्री में छुपा हुआ है.

क्रिसमस ट्री (Photo Credits: Instagram)

Christmas 2018: हर साल 25 दिसंबर (December 25th) को क्रिसमस (Christmas) का पर्व पूरी दुनिया में मनाया जाता है. ईसाई समुदाय के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस को मनाने के लिए तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं. इस मौके पर लोग अपने घरों को सजाते हैं, क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) घर लाते हैं, सांता क्लॉज (Santa Clause) आते हैं और वो बच्चों को ढेर सारे उपहार देते हैं. इसके अलावा इस जश्न में शरीक होने वाले लोग भी एक-दूसरे को तोहफे देकर इस पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि दुनिया भर में क्रिसमस के त्योहार को लेकर कई तरह की मान्यताएं (Beliefs) भी प्रचलित हैं. कहीं क्रिसमस केक (Cake) के बिना इसका जश्न अधूरा माना जाता है तो कहीं क्रिसमस ट्री के बिना.

बेशक, क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस ट्री का बेहद खास महत्व होता है, लेकिन इस ट्री को लेकर कई तरह की मान्यताएं भी प्रचलित हैं. कहीं क्रिसमस ट्री का उपयोग भूत भगाने के लिए किया जाता है तो कहीं बच्चों की लंबी उम्र का राज इस ट्री में छुपा हुआ है. चलिए जानते हैं क्रिसमस ट्री से जुड़ी कुछ प्रचलित मान्यताएं.

क्रिसमस ट्री से जुड़ी मान्यताएं-

Share Now

\