Happy Holidays Christmas Google Doodle: क्रिसमस पर यूजर्स के लिए गूगल ने बनाया खास डूडल
क्रिसमस गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Happy Holidays Christmas Google Doodle: आज दुनिया भर में क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है और इस बेहद खास मौके पर सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) ने भी यूजर्स को क्रिसमस की शुभकामनाएं (Christmas Wishes) देने के लिए क्रिसमस गूगल डूडल (Christmas Google Doodle) बनाया है, जिस पर क्लिक करने से पहले 'हैप्पी हॉलीडेज' (Happy Holidays) लिखा हुआ नजर आ रहा है. गूगल ने इस डूडल को खास तरह से सजाया भी है, जिसमें दो कुर्सियों पर सांता क्लॉज दो कुर्सियों पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथों में गिफ्ट है तो वहीं उनके पैरों के पास गिफ्ट बॉक्स रखा हुआ दिखाई दे रहा है.

इस गूगल डूडल में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) भी बनाया गया है जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है और इसे गूगल के एल (L) अक्षर की जगह पर बनाया गया है. सिर्फ एल अक्षर की जगह क्रिसमस ट्री ही नहीं बनाया गया है, बल्कि गूगल के हर शब्द को काफी बेहतरीन तरीके से सजाया भी गया है.

दरअसल, क्रिसमस के मौके पर उत्तरी अमेरिका में क्रिसमस या उससे पहले से ही छुट्टियां शुरु हो जाती हैं. इसके अलावा दुनिया भर में इस समय छुट्टियों का सीजन होता है और इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल डूडल पर हैप्पी हॉलीडेज लिखा हुआ नजर आ रहा है. यह भी पढ़ें: Christmas 2018: ...तो इस वजह से क्रिसमस को कहा जाता है 'बड़ा दिन' !

गौरतलब है कि हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लाते हैं और उसे सजाते हैं. इस दिन सांता क्लॉज बच्चों के लिए ढेर सारे उपहार लेकर आते हैं, इसलिए बच्चे भी इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बता दें कि इस दिन ईसा मसीह (Yeshu Masih) के जन्मदिवस की खुशियां मनाई जाती हैं और लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स देकर एक-दूसरे को इस पर्व की बधाइयां देते हैं.