Children's Day 2021 Messages: हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे के इन शानदार हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Quotes, Photo SMS के जरिए दें बधाई
चिल्ड्रेन्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

Children's Day 2021 Messages in Hindi: भारत में हर साल 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती (Pandit Jawahar Lal Nehru Jayanti) को बाल दिवस (Bal Diwas) यानी चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) के तौर पर मनाया जाता है. बच्चों के प्रति चाचा नेहरू के प्यार और लगाव को देखते हुए उनकी जयंती को बाल दिवस को तौर पर मनाने का फैसला किया गया. आजादी के पहले तक बाल दिवस हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन चाचा नेहरू के निधन के बाद साल 1964 से इसे 14 नवंबर को मनाया जाने लगा. जवाहर लाल नेहरू बच्चों को राष्ट्र की असली ताकत और समाज की नींव मानते थे. उनका मानना था कि बच्चों के विकास के लिए उन्हें सही पोषण और उचित शिक्षा मिलना आवश्यक है.

पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार और लगाव था, जिसके चलते बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. बच्चों को समर्पित बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश की जाती है. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, फोटो एसएमएस के जरिए बधाई दे सकते हैं.

1- मां की कहानी थी,

परियों का फसाना था

बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का वो हर मौसम सुहाना था.

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे

चिल्ड्रेन्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

2- हम हैं इस भारत के बच्चे,

हम नहीं हैं अक्ल के कच्चे,

हम आंसू नहीं बहाते हैं,

क्योंकि हम हैं सीधे सरल और सच्चे.

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे

चिल्ड्रेन्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

3- देश की प्रगति के बच्चे हैं आधार,

हम सभी मिलकर करेंगे,

चाचा नेहरु के सपने को साकार.

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे

चिल्ड्रेन्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

4- दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैंजिन्हें हम खरीद नहीं सकते,

जिसमें से सबसे पहली चीज हमारे बचपन के दिन हैं,

बाल दिवस के इस बेहद खास अवसर पर,

अपने बचपन के दिनों को याद करके उसका आनंद लें.

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे

चिल्ड्रेन्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

5- चाचा का है आज जन्मदिन,

सभी बच्चे आएंगे,

चाचा जी को फूल गुलाब से,

हम बच्चे महकाएंगे.

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे

चिल्ड्रेन्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

वैसे तो दुनिया के विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीखों पर बाल दिवस मनाया जाता है. दरअसल, यूएन ने 20 नवंबर 1954 को बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी, लेकिन भारत में 1964 से इस दिवस को जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाने लगा. इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. इसके साथ ही इस दिन बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल और शिक्षा को लेकर जनजागरूकता फैलाने की कोशिश की जाती है.