Chhatrapati Shahu Maharaj Jayanti 2021 Wishes: छत्रपति शाहू महाराज जयंती पर शेयर करें ये WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Images और वॉलपेपर्स
छत्रपति शाहू महाराज जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

Chhatrapati Shahu Maharaj Jayanti 2021 Wishes in Hindi: मराठा भोसले वंश के राजा और कोल्हापुर की भारतीय रियासतों के महाराजा छत्रपति शाहू महाराज की आज जयंती (Chhatrapati Shahu Maharaj Jayanti) मनाई जा रही है. लोकतांत्रिक और सामाजिक सुधारक माने जाने वाले छत्रपति शाहू महाराज (Chhatrapati Shahu Maharaj) का जन्म 26 जून 1874 को हुआ था. शाहू महाराज को बचपन में यशवंत राव नाम से पुकारा जाता था. वे एक ऐसी शख्सियत रहे हैं, जिन्होंने राजा होने के बावजूद समाज के दलितों और शोषित वर्गों के दर्द को न सिर्फ समझा, बल्कि उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया. दलित वर्ग के बच्चे शिक्षित हो सकें, इसलिए उन्होंने उनके लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की प्रकिया शुरु की थी. उन्होंने गरीब छात्रों के लिए छात्रावास स्थापित किए और बाहरी छात्रों को शरण प्रदान करने के आदेश दिए.

समाज में हर वर्ग को समान नजरिए से देखने वाले छत्रपति शाहू महाराज के शासन काल के दौरान बाल विवाह जैसी प्रथा पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. छत्रपति शाहू महाराज की जयंती के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- छत्रपति शाहू महाराज जयंती की शुभकामनाएं

छत्रपति शाहू महाराज जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

2- छत्रपति शाहू महाराज जयंती की हार्दिक बधाई

छत्रपति शाहू महाराज जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

3- छत्रपति शाहू महाराज जयंती 2021

छत्रपति शाहू महाराज जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी शाहू महाराज जयंती

छत्रपति शाहू महाराज जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

5- आपको और आपके परिवार को शाहू महाराज जयंती की बधाई

छत्रपति शाहू महाराज जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

शाहू महाराज ने दलितों की स्थिति में बदलाव लाने के लिए दो विशेष प्रथाओं को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई थी. साल 1917 में उन्होंने बलूतदारी प्रथा को खत्म किया था, जिसके तहत किसी अछूत को थोड़ी सी जमीन देकर उससे और उसके परिवार से पूरा गांव मुफ्त में सेवाएं लेता था, जबकि साल 1918 में उन्होंने वतनदारी प्रथा का अंत किया और भूमि सुधार करके महारों को भू-स्वामी बनने का अधिकार दिलाया. छत्रपति शाहू महाराज जयंती की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं.