Chhath Puja 2025 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में छठ पूजा (Chhath Puja) का काफी महत्व बताया जाता है. चार दिवसीय इस पर्व के दौरान सूर्य देव और छठी मैया की उपासना की जाती है. आस्था के इस महापर्व को उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है. छठ पूजा को प्रतिहार, डाला छठ, छठी और सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. अपने परिवार और पुत्र की दीर्घायु की कामना से महिलाएं छठ पूजा का व्रत करती हैं. इस बार छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 को नहाय-खाय (Nahay Khay) के साथ हुई है और समापन 28 अक्टूबर को ऊषा अर्घ्य के साथ होगा. छठ पूजा पर्व के चार दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं, जिसमे पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना (Kharna), तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथा दिन ऊषा अर्घ्य का होता है.
खरना के दिन प्रसाद ग्रहण करने के बाद अगले दिन सूर्य को अर्घ्य देने तक महिलाएं अन्न और जल का पूर्ण रूप से त्याग करती हैं. संघ्या अर्घ्य छठ पूजा का तीसरा और महत्वपूर्ण दिन होता है, इस शाम व्रती नदी में खड़े होकर ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ पूजा पर्व के इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.





छठ पूजा के व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है और इस व्रत के नियमों का सख्ती से पालन करना होता है. छठ पूजा सूर्य देव और छठी मईया की आराधना का पर्व है, जिसे शुद्धता, आस्था और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन व्रती पूरी निष्ठा और संयम के साथ सूर्य देव को अर्घ्य देकर जीवन में सुख, समृद्धि और संतानों के कल्याण की कामना करते हैं. प्रकृति, जल और सूर्य की उपासना से जुड़ा यह पर्व मानव जीवन में ऊर्जा और सकारात्मकता के महत्व को दर्शाता है.













QuickLY