Cheti Chand 2023 Wishes: चेटी चंड की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings, SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
चेटी चंड के अवसर पर भक्त लकड़ी का मंदिर बनाकर उसमें एक लोटा जल रखकर ज्योति प्रज्वलित करते हैं, जिसे बहिराणा साहब भी कहा जाता है. इसके साथ ही झूलेलाल भगवान की प्रतिमा को अपने शीश पर उठाकर नृत्य करते हुए झांकी निकाली जाती है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस के जरिए चेटी चंड की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Cheti Chand 2023 Wishes in Hindi: हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को चेटी चंड (Cheti Chand) और झूलेलाल जयंती (Jhulelal Jayanti) मनाई जाती है. सिंधी समाज के लोगों के लिए यह बेहद खास दिन होता है, क्योंकि इस दिन सिंधी समुदाय के लोग अपना नया साल मनाते हैं, जिसे सिंधी नव वर्ष (Sindhi New Year) और चेटी चंड कहा जाता है. इस साल चेटी चंड का त्योहार 23 मार्च 2023 को मनाया जा रहा है. इस दिन सिंधी समुदाय के लोग भगवान झूलेलाल (Bhagwan Jhulelal) की भक्तिभाव के साथ पूजा करते हैं, जिन्हें वरुण देव का अवतार माना जाता है. चेटीचंड को अवतारी युगपुरुष भगवान झूलेलाल के जन्म दिवस के तौर पर जाना जाता है. सिंधी मान्यताओं के अनुसार, भगवान झूलेलाल जी को जल और ज्योति के अवतार माने जाते हैं.
चेटी चंड के अवसर पर भक्त लकड़ी का मंदिर बनाकर उसमें एक लोटा जल रखकर ज्योति प्रज्वलित करते हैं, जिसे बहिराणा साहब भी कहा जाता है. इसके साथ ही झूलेलाल भगवान की प्रतिमा को अपने शीश पर उठाकर नृत्य करते हुए झांकी निकाली जाती है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस के जरिए चेटी चंड की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मेरी इच्छा है कि आपके जीवन का हर दिन,
झूलेलाल के प्यार से भरा हो और,
आप सबसे अधिक अवसर पैदा करें,
जो आपके लिए काम करेंगे...
चेटी चंड की शुभकामनाएं
2- चेटी चंड के इस शुभ अवसर पर,
मैं चाहता हूं कि झूलेलाल आपको,
हमेशा अपने जीवन में अपने,
लक्ष्यों के प्रति मार्गदर्शन करें और,
उन्हें प्राप्त करने के लिए सशक्त करें.
चेटी चंड की शुभकामनाएं
3- झूलेलाल का आशीर्वाद मिले,
आपको सबका प्यार मिले,
आपको हर कार्य में सफलता मिले,
चेटी चंड पर आपके यह दुआ है.
चेटी चंड की शुभकामनाएं
4- यह चेटी चंड आपके लिए,
नई ऊर्जा, नई शुरुआत और,
नई समृद्धि के द्वार खोले,
आपके जीवन में सुख-समृद्धि आए.
चेटी चंड की शुभकामनाएं
5- नए सिंधी वर्ष की शुरुआत के साथ,
आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहें,
आपको सभी कार्यों में सफलता मिले,
आपको सबसे सम्मान और प्यार मिले.
चेटी चंड की शुभकामनाएं
कहा जाता है कि प्राचीन काल में जब सिंधी समाज के लोग जलमार्ग से यात्रा करते थे, तब वो अपनी सकुशल यात्रा के लिए जल के देवता झूलेलाल से प्रार्थना करते थे और यात्रा पूरी होने के बाद उनका आभार व्यक्त किया जाता था. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सिंधी समाज के लोग चेटी चंड का त्योहार मनाने लगे. ऐसी मान्यता है कि भगवान झूलेलाल की पूजा से हर बाधा दूर होती है और जीवन में तरक्की की राह आसान होती है. सिंधी समाज के लोग भगवान झूलेलाल को उदेरोलाल, घोड़ेवारो, जिन्दपीर, लालसाईं, पल्लेवारो, ज्योतिनवारोस, अमरलाल जैसे नामों से भी पूजते हैं.