Chaitra Navratri 2023 Greetings: शुभ चैत्र नवरात्रि! इन भक्तिमय Quotes, Facebook Messages, WhatsApp Wishes के जरिए दें बधाई
चैत्र नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

Chaitra Navratri 2023 Greetings in Hindi: हिंदू धर्म में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का विशेष महत्व बताया गया है, क्योंकि इस दिन मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति और उपासना के नौ दिवसीय पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत होती है तो वहीं इसी दिन से हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) की शुरुआत होती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी पावन तिथि पर भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना का कार्य आरंभ किया था, इसलिए इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है. इस साल 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 30 मार्च 2023 को राम नवमी के साथ होगा. नवरात्रि की विशेषता यह है कि इसके पावन नौ दिनों में हर एक दिन नव दुर्गा के एक विशेष स्वरूप को समर्पित होता है और भक्त नौ दिनों तक देवी दुर्गा ने नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं.

चैत्र नवरात्रि में अधिकांश लोग अपने घरों में कलश स्थापना करके मां दुर्गा का आह्वान करते हैं. इस बार मां दुर्गा नौका पर सवार होकर भक्तों के बीच आ रही हैं, जिसे सर्वसिद्धिदायक माना जा रहा है. ऐसे में आप चैत्र नवरात्रि की इन भक्तियम ग्रीटिंग्स, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज के जरिए अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को प्यार भरी बधाई दे सकते हैं.

1- नव दीप जले,

नव फूल खिले,

नित नई बहार मिले,

नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,

आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले.

जय माता दी!

शुभ चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

2- माता का पर्व आता है,

हजारों खुशियां लाता है,

इस बार मां आपको वो सब दें,

जो आपका दिल चाहता है.

जय माता दी!

शुभ चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

3- मां अंबे, मां जगदंबे,

मां भवानी, मां शीतला,

मां वैष्णो, मां चंडी,

माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करें.

जय माता दी!

शुभ चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

4- दूर की सुनती हैं,

मां पास की सुनती हैं,

मां तो आखिर मां हैं,

मां तो हर मजबूर की सुनती हैं.

शुभ चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

5- मां भरती झोली खाली,

मां अंबे वैष्णो वाली,

मां संकट हरने वाली,

मां विपदा मिटाने वाली,

मां के सभी भक्तों को,

शुभ चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की बात करें तो उनमें मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री शामिल हैं. इनमें से हर स्वरूप के लिए नवरात्रि का हर एक दिन समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना करने से भक्तों के जीवन में सौभाग्य का आगमन होता है और मां दुर्गा की कृपा से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.