National Chartered Accountant Day 2023 Messages in Hindi: हर साल 1 जुलाई को नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे (National Chartered Accountants Day) यानी सीए दिवस (CA Day) मनाया जाता है. दरअसल, 1 जुलाई 1949 को संसद के एक कानून से इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) यानी आईसीएआई (ICAI) अस्तित्व में आया था. आईसीएआई एक नेशनल प्रोफेशनल अकाउंटिंग बॉडी है और पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा अकाउंटिंग इंस्टिट्यूट है. देश के पुराने पेशेवर संस्थानों में शुमार आईसीएआई में करीब 2.5 लाख सदस्य हैं और सदस्यों की गिनती में यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पेशवर लेखा व वित्तीय निकाय है.
आईसीएआई द्वारा सीए कोर्स का आयोजन किया जाता है और सीए का लाइसेंस भी इसी संस्थान द्वारा मुहैया कराया जाता है. 1 जुलाई को आईसीएआई की स्थापना हुई थी, इसलिए इस दिन सीए दिवस मनाया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए सीए दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- चार्टर्ड अकाउंटेंट अर्थव्यवस्था में,
सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक हैं,
क्योंकि किसी देश के विकास के लिए,
वित्त उन पर निर्भर करता है...
सीए दिवस की शुभकामनाएं
2- सीए बनना निश्चित रूप से,
एक बड़े सम्मान की बात है,
क्योंकि आप अपने देश के विकास और,
मजबूती के लिए कई तरह से योगदान दे रहे हैं.
सीए दिवस की शुभकामनाएं
3- चार्टर्ड अकाउंटेंट वे होते हैं,
जो व्यवसायों और अर्थव्यवस्थाओं को,
चमकाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
सीए दिवस की शुभकामनाएं
4- किसी देश की अर्थव्यवस्था के विकास में,
योगदान देने वाली बिरादरी का सदस्य होना,
वास्तव में गर्व की बात है...
सीए दिवस की शुभकामनाएं
5- जब अर्थव्यवस्था की बात आती है तो,
आम आदमी के लिए बहुत सारी चुनौतियां हो सकती हैं,
लेकिन सीए उन्हें सरल बनाने के लिए,
हमेशा मौजूद रहते हैं...
सीए दिवस की शुभकामनाएं
हर साल एक जुलाई को देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित करने के लिए नेशनल सीए डे मनाया जाता है. आपको बता दें कि संस्थान के पांच साल से कम की सदस्या वाले सदस्यों को एसोसिएट चार्टर्ड अकाउंटेट कहा जाता है और पांच साल से अधिक की सदस्यता वाले सदस्यों को फेलो चार्टर्ड अकाउंटेंट कहा जाता है. चार्टर्ड अकाउंटेट का काम देश की वित्तीय स्थिति को सही दिशा दिखाना है और वो किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.