वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन भगवान गौतम बुद्ध की जयंती (Buddh Jayanti) मनाई जाती है. इसे बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) या वेसाक (Vesak) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यह दिन 26 मई को पड़ रहा है, यह दिन ब्लड मून (Blood Moon), सुपरमून (Supermoon) और वर्ष के पहले चंद्र ग्रहण (first Lunar) के साथ मेल खाता है. भगवान बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे और उनका जन्म राजकुमार सिद्धार्थ गौतम (सी 563-483 ईसा पूर्व) के रूप में हुआ था. पूरी दुनिया में हिंदू और बौद्ध इस दिन को उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं. यह भी पढ़ें: Nautapa 2021: कब शुरू होगा नौतपा? जानें इसका ज्योतिषीय, धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व?
पूर्णिमा शब्द का अर्थ पूरा चंद्रमा है इस दिन को नेपाली लोग धूम धाम से मनाते हैं, क्योंकि बुद्ध का जन्म नेपाल में हुआ था. श्रीलंका में बुद्ध पूर्णिमा को वेसाक के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि महात्मा बुद्ध श्री हरि विष्णु का नौवां अवतार हैं. बुद्ध पूर्णिमा को हिंदुओं के अलावा बौद्ध धर्म के लोग बौद्ध जयंती के रूप में मनाते हैं. भारत के अलावा बुद्ध पूर्णिमा दूसरे देशों में भी धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को ग्रीटिंग्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आप भी नीचे दिए गए विशेज, ग्रीटिंग्स, WhatsApp, Facebook Status के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. ध्यान में है वास्तविक सुख
ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
2. सच का साथ देते रहो
अच्छा सोचो अच्छा कहो
प्रेम धारा बनके बहो
आपके लिए बुद्ध जयंती शुभ हो।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
3. सुख और दुख जीवन के रंग हैं,
सब सही है अगर श्रद्धा संग है,
भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग है,
हैप्पी बुद्ध जयंती कहने का ये नया ढंग है!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
4. न हो द्वेष, न हो क्लेष
न हो मन में कोई भी शक
भगवान बुद्ध दे आपको
सुख, समृद्धि और शांति
आरंभ से अंत तक.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
5. प्रेम स्वभाव और शांति
यही है भगवान बुद्ध की दिशा
इस बुद्ध जयंती पर
करते हैं आपकी खुशहाली की आशा।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
वैशाख पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान किया जाता है. इसके बाद श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन धर्मराज की पूजा करने की भी मान्यता है. मान्यता हैं कि सत्यविनायक व्रत से धर्मराज खुश होते हैं. हमारी ओर से आपको और आपके परिवार को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!