![Boyfriend's Day 2020 Gift Ideas: अपने प्रेमी के लिए बॉयफ्रेंड डे को बनाएं यादगार, इन स्पेशल गिफ्ट्स के जरिए दें उन्हें प्यार भरा सरप्राइज Boyfriend's Day 2020 Gift Ideas: अपने प्रेमी के लिए बॉयफ्रेंड डे को बनाएं यादगार, इन स्पेशल गिफ्ट्स के जरिए दें उन्हें प्यार भरा सरप्राइज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/Boyfriends-Day-Gift-Ideas.jpg)
Boyfriend's Day 2020 Gift Ideas: नेशनल बॉयफ्रेंड डे (National Boyfriend's Day) हर साल 3 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिन उन सभी प्रेमियों (Boyfriends) को समर्पित होता है, जो अपनी प्रेमिका को दिलोजान से चाहते हैं. इस दिन प्रेमिकाएं अपने प्रेमियों से अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए बताती हैं कि वो उनके जीवन में कितनी अहमियत रखते हैं. नेशनल बॉयफ्रेंड डे से पहले हर साल 1 अगस्त को नेशनल गर्लफ्रेंड डे (National Girlfriend's Day) भी मनाया जाता है. बॉयफ्रेंड डे प्रेमी के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने का दिन है, इसलिए लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के लिए इस दिवस को यादगार बनाने के लिए सरप्राइज प्लान करती हैं, उन्हें गिफ्ट्स देकर उनका दिल जीतने की कोशिश करती हैं और उन्हें प्यार भरे मैसेजेस भेजकर यह बताती हैं कि वो अपने बॉयफ्रेंड को कितना चाहती हैं.
अगर आप भी अपने प्रेमी के लिए बॉयफ्रेंड डे को यादगार बनाना चाहती हैं तो उनके लिए कोई सरप्राइज जरूर प्लान करें या फिर आप उन्हें कोई अच्छा सा उपहार देकर भी उन्हें स्पेशल फील करा सकती हैं. बॉयफ्रेंड डे के लिए हम लेकर आए हैं कुछ अनोखे गिफ्ट आइडियाज (Boyfriend's Day Unique Gift Ideas), जिनकी मदद इस दिवस को खास और यादगार बनाने के लिए ली जा सकती है.
स्पोर्ट्स फैन सब्सक्रिप्शन बॉक्स
अगर आपका प्रेमी एक खेल प्रशंसक है तो उसे अपने पसंदीदा खेल और टीम के आधार पर स्पोर्ट्स फैन सब्सक्रिप्शन बॉक्स गिफ्ट कर सकती हैं. इसमें हैट, टी-शर्ट, मग, बैकपैक्स और बहुत कुछ शामिल होगा. बॉयफ्रेंड डे के इस खास उपहार से वह निश्चित रूप से प्रभावित हो जाएगा.
View this post on Instagram
एडवेंचर एसेंशियल सर्वाइवल किट
अगर आपका बॉयफ्रेंड एडवेंचर का शौकीन है तो आप इससे जुड़ा उपहार देकर भी उसका दिल जीत सकती हैं. बॉयफ्रेंड डे पर आप उन्हें एडवेंचर एसेंशियल सर्वाइवल किट दे सकती हैं, जिसमें एक टॉर्च, नेविगेशन टूल, एल्यूमीनियम ट्यूब, रस्सी और अन्य आवश्यक चीजें मौजूद होंगी.
View this post on Instagram
ब्लैंकेट
अगर आपका प्रेमी एक अच्छे ब्लैंकेट की तलाश में है तो बॉयफ्रेंड डे पर आप उसे यह तोहफे के रूप में दे सकती हैं. आप उसके लिए बर्टिटो ब्लैंकेट या फिर उसमें कुछ ऐसी चीज भी आजमा सकती हैं जो थोड़ी अनोखी हो. एक प्यारा और अनोखा सा कंबल देकर आप अपने प्यार की गर्माहट को बढ़ा सकती हैं.
View this post on Instagram
सीक्रेट मैसेज वाला लेदर ब्रेसलेट
एक लेदर ब्रेसलेट खरीदें, जिसमें एक सीक्रेट मैसेज लिखने के लिए छोटा सा स्थान मौजूद हो. आप उस लेदर ब्रेसलेट में अपनी इच्छानुसार मैसेज लिख सकती हैं और अपने प्रेमी को दे सकती हैं. यह निश्चिच रूप से उनके लिए बॉयफ्रेंड डे का एक यादगार उपहार होगा.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/Leather-Bracelet.jpg)
फ्लोटिंग क्लाउड लैंप
बॉयफ्रेंड डे पर आप अपने प्रेमी को फ्लोटिंग क्लाउड लैंप भी गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं. यह दिखने में केवल आकर्षक नहीं है, बल्कि यह एक जादुई एहसास भी देता है. थंडरस्टॉर्म इफेक्ट के साथ यह कमरे के माहौल को खुशनुमा बनाता है. यह गिफ्ट यकीनन उन्हें बेहद पसंद आएगा.
View this post on Instagram
बहरहाल, बॉयफ्रेंड डे को प्रेमी के लिए स्पेशल बनाने की खातिर आप इन गिफ्ट आइडियाज की मदद ले सकती हैं. साथ ही अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इसे बदल भी सकती हैं. हमें यकीन है कि यह गिफ्ट आइडियाज निश्चित रूप से बॉयफ्रेंड डे को यादगार बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं.