Boyfriend Day 2021: हर रिश्ते को सेलिब्रेट करने का अपना एक खास दिन होता है. हमने पिछले कुछ दिनों में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day), सिस्टर्स डे (Sister's Day), गर्लफ्रेंड डे (Girlfriend Day) और नेशनल एक्स-गर्लफ्रेंड डे (National Ex-Girlfriend Day) जैसे विशेष दिनों का जश्न मनाया है. इतने दिनों के ऑनलाइन ट्रेंड को देखकर कई लोग बॉयफ्रेंड डे (Boyfriend Day) सेलिब्रेशन की सोच रहे हैं. अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि नेशनल बॉयफ्रेंड डे हर साल 3 अक्टूबर को मनाया जाता है. नाम से ही पता चलता है कि यह दिन प्रेमी, साथी या फिर पति को समर्पति है.
इस दिन लड़कियां या महिलाएं अपने साथी के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करती हैं. इसके साथ ही बताती हैं कि वो उनकी जिंदगी में कितना मायने रखते हैं. अपने बॉयफ्रेंड या पार्टनर को गिफ्ट या सरप्राइज देकर महिलाएं या लड़कियां उन्हें स्पेशल फील कराती हैं.
देखें ट्वीट-
When is #NationalBoyfriendDay? Here's what you should know about this day. #BoyfriendDay https://t.co/d9euErIQiJ
— LatestLY (@latestly) August 1, 2020











QuickLY