Ramzan Chand 2019: बिहार में नजर आया चांद, रोजेदारों में खुशी की लहर
बिहार (Bihar) में रमजान (Ramadan) का चांद नजर आ चूका है. राज्य के हिलाल कमिटी ने इस बात की पुष्टि कर दी है. अब राज्य में इस साल का पहला रोजा 7 मई यानि मंगलवार को रखा जाएगा, वहीं 6 मई यानि आज रात में तरावीह की नामाज का आगाज होगा. चांद के दीदार होने के बाद राज्य में मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी खुशी का माहोल है.
Ramzan Moon Sighting 2019 Bihar: बिहार (Bihar) में रमजान (Ramadan) का चांद नजर आ चूका है. राज्य के हिलाल कमिटी ने इस बात की पुष्टि कर दी है. अब राज्य में इस साल का पहला रोजा 7 मई यानि मंगलवार को रखा जाएगा, वहीं 6 मई यानि आज रात में तरावीह की नामाज का आगाज होगा. चांद के दीदार होने के बाद राज्य में मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी खुशी का माहौल है.
रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग इस्लाम धर्म में बताए गए नियमों का पालन करते हुए अल्लाह की इबादत करेंगे. रमजान का पवित्र महीना अगले 30 दिनों के बाद अब नए चांद के साथ खत्म होगा. इस दौरान एक महीने तक रोजे में मुस्लिम समुदाय के लोग कई तरह की बुरी आदतों से भी दुर रहेंगे.
यह भी पढ़ें-Ramzan 2019: अमिताभ बच्चन ने फैन्स को दी रमजान की मुबारकबाद, किया ये स्पेशल ट्वीट
बता दें कि इस्लाम में रोजा को फर्ध (अल्लाह के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करना) माना गया है. इस दौरान कुछ लोगों जैसे बीमार होना, यात्रा करने, गर्भावस्था में होने, मासिक धर्म से पीड़ित होने एवं बुजुर्ग होने पर इन्हें रोजा न रखने की छूट होती है.