
Bihar Diwas 2025 Wishes in Bhojpuri: बिहार दिवस (Bihar Diwas) हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है, जो बिहार राज्य (Bihar State) के गठन का प्रतीक है. वैसे तो बिहार का गौरवशाली इतिहास काफी पुराना है, लेकिन 22 मार्च 1912 को बंगाल के विभाजन के बाद बिहार एक राज्य के तौर पर अस्तित्व में आया. दरअसल, राज्य का नाम बिहार संस्कृत और पाली शब्द 'विहार' से आया है, जिसका अर्थ है 'निवास'. प्राचीन और मध्यकालीन युगों में वर्तमान राज्य को घेरने वाले क्षेत्र कई बौद्ध विहार या भिक्षुओं के घर थे. सन 1912 में अंग्रेजों ने 22 मार्च को बंगाल से बिहार राज्य को अलग किया था. इसके बाद सन 1935 में उड़ीसा को इससे अलग किया गया और देश की आजादी के बाद बिहार का एक और विभाजन हुआ, जिसके चलते सन 2000 में बिहार से अलग झारखंड राज्य अस्तित्व में आया. बिहार राज्य की स्थापना को 113 साल हो गए हैं.
बिहार सरकार ने साल 2010 में 22 मार्च को राज्य स्थापना दिवस मनाने का फैसला किया, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के गौरव को पुनर्स्थापित करना और राज्य के नागरिकों में बिहारी होने की भावना को जागृत करना था. इस दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश होता है और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भोजपुरी के इन विशेज, कोट्स, शायरी, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर बिहार दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.





आपको बता दें कि एक समय ऐसा था जब बिहार शिक्षा के प्रमुख केंद्रों में गिना जाता था, यहां स्थित नालंदा विश्वविद्यालय, विक्रमशिला विश्वविद्यालय और ओदंतपुरी विश्वविद्यालय राज्य के गौरवशाली अध्ययन केंद्र हुआ करते थे, लेकिन आज राज्य की शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है, बावजूद इसके राज्य के युवा देश के कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहरा रहे हैं.
गौरतलब है कि बिहार दिवस को मनाने की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर की गई थी. बिहार के राज्य गीत ‘मेरे भारत के कंठहार, तुझको शत्-शत् वंदन बिहार’ को आधिकारिक तौर पर मार्च 2012 में अपनाया गया था. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि बिहार दिवस को सिर्फ बिहार या फिर देश में ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ मॉरीशस जैसे देशों में भी बड़े पैमाने पर मनाया जाता है.