Bhai Dooj 2019 Wishes & Messages: भाई दूज के शुभ अवसर पर अपने भाई-बहन को दें शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images और वॉलपेपर्स
भाई-बहन के स्नेह का यह पर्व रक्षा बंधन की तरह पवित्र होता है, लेकिन इस दिन बहनें अपने भाई को राखी नहीं बांधती हैं, बल्कि भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. इस पर्व पर सोशल मीडिया के जरिए इन शानदार वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Bhai Dooj 2019 Wishes & Messages In Hindi: आज यानी 29 अक्टूबर को देशभर में भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार मनाया जा रहा है. भाई दूज का यह पावन पर्व हर साल दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) के दो दिन बाद कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. यह दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का अंतिम पर्व होता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मृत्यु के देवता यमराज (Yamraj) अपनी बहन युमना (Yamuna) से मिलने के लिए उनके घर गए थे, जहां यमुना ने अपने भाई का आदर सत्कार करते हुए यमराज के माथे पर तिलक लगाया और प्रेमपूर्वक भोजन कराया. अपनी बहन के स्नेह और सत्कार से प्रसन्न होकर यमराज ने यमुना को एक वरदान दिया. इस वरदान के अनुसार, जो व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम की पूजा करेगा, उसे मृत्यु के बाद यमलोक नहीं जाना पड़ेगा.
भाई-बहन के स्नेह का यह पर्व रक्षा बंधन की तरह पवित्र होता है, लेकिन इस दिन बहनें अपने भाई को राखी नहीं बांधती हैं, बल्कि भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस पर्व पर सोशल मीडिया के जरिए इन शानदार वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर भाई दूज की शुभकामनाएं (Happy Bhai Dooj Wishes) दे सकते हैं.
1- भाई दूज का ये दिन बड़ा खास है,
मन में आस्था और सच्चा विश्वास है,
खुश रहे यूं ही हमेशा मेरी बहना तू,
इस भाई के मन में बस यही आस है.
भाई दूज की हार्दिक बधाई यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2019 Wishes In Hindi: भाई दूज के खास मौके पर इन प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS के जरिए भाई-बहन दें एक-दूसरे को शुभकामनाएं
2- दीप हैं जगमगाते, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार,
कहना चाहते है हम फिर से एक बार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.
भाई दूज की हार्दिक बधाई
3- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ,
भाई दूज का त्योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ.
भाई दूज की हार्दिक बधाई यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2019 Gift Ideas For Sister: भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है भाईदूज, इस शुभ अवसर पर अपनी बहनों को दें ये स्पेशल गिफ्ट्स
4- भाई दूज का है ये त्योहार
लाए बहन खूब सारा प्यार,
सदा सलामत रहे भाई मेरा,
सुख-दुख में दे साथ मेरा,
तुम बहन को भूलो कभी ना,
पर्व उत्सव में बुलाना हमेशा,
मेरा आशीष है सदा संग तेरे,
दुआ का हाथ रहे सदा सर तेरे.
भाई दूज की हार्दिक बधाई
5- याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना,
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना.
भाई दूज की हार्दिक बधाई
6- आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्जवल भविष्य की मैं कामना करूं,
कभी न तुझ पर आए संकट, ऐसी प्रार्थना करूं.
भाई दूज की हार्दिक बधाई यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2019 Mehndi Designs: भाई दूज के अवसर पर मेंहदी रचाकर बहनें बढ़ाएं अपने हाथों की सुंदरता, देखें अरेबिक से लेकर ट्रेडिशनल मेहंदी तक के लेटेस्ट डिजाइन
मान्यता है कि भाई दूज के दिन यमराज की पूजा करने और यमुना नदी में स्नान करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन जो बहन अपने भाई को घर पर आमंत्रित करके उसे प्यार से तिलक लगाकर भोजन कराती है, उनके भाईयों को लंबी उम्र और यम के भय से मुक्ति मिलती है. भाई-बहन के स्नेह के इस पावन पर्व की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं.