Bhai Dooj 2019 Mehndi Designs: भाई-बहन (Brother And Sister) के प्यार भरे रिश्ते को समर्पित भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. रक्षाबंधन की तरह मनाए जाने वाले भाई दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है. यह पर्व पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का ही एक हिस्सा है, जिसे दीपावली (Deepawali) के दो दिन बाद मनाया जाता है. यह पर्व भाई के प्रति बहन के प्यार और समर्पण की भावना को अभिव्यक्त करता है. इस दिन बहनें अपने भाईयों की खुशहाली के लिए कामना करती हैं. कहा जाता है कि इसी दिन यमुना (Yamuna) ने अपने भाई यमराज (Yamraj) को घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया था और प्रेमपूर्वक अपने भाई को भोजन कराया था. मान्यता है कि इस दिन यमराज की पूजा करके यमुना में स्नान करने वाले व्यक्ति को यमलोक की यातनाएं नहीं झेलनी पड़ती है.
भाई दूज के पावन अवसर पर बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और भोजन कराकर भाई के खुशहाल जीवन की कामना करती है. इस दिन बहनें अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं, क्योंकि इस खास अवसर पर मेहंदी रचाना बेहद शुभ माना जाता है. आप भी इस भाई दूज मेहंदी रचाकर अपने हाथों की सुंदरता निखार सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं अरेबिक (Arabic) से लेकर ट्रेडिशन मेहंदी (Traditional Henna) के लेटेस्ट डिजाइन्स (Bhai Dooj Mehndi Designs).
ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन-
View this post on Instagram
खूबसूरत मेहंदी डिजाइन-
View this post on Instagram
हथेली के ऊपरी हिस्से के लिए डिजाइन-
View this post on Instagram
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन-
View this post on Instagram
आसान मेहंदी डिजाइन-
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2019: कब है भाई दूज? जानें इसका महत्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पौराणिक कथा
ऊपरी हथेली के लिए सिंपल डिजाइन-
View this post on Instagram
पारंपरिक मेहंदी डिजाइन-
View this post on Instagram
गौरतलब है कि मेहंदी के इन खूबसूरत डिजाइन को बहनें भाई दूज के शुभ अवसर पर अपने हाथों में ट्राई कर सकती हैं. हथेली पर मेहंदी रचाकर आप इस पर्व की शुभता को बढ़ाने के साथ-साथ इसे और भी खास बना सकती हैं. उम्मीद है कि आप इन डिजाइन में से अपनी पसंद के अनुसार कोई डिजाइन जरूर ट्राई करना चाहेंगी. आप सभी को भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं.