Bhai Dooj 2019 Wishes In Hindi: भाई दूज के खास मौके पर इन प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS के जरिए भाई-बहन दें एक-दूसरे को शुभकामनाएं

इस साल भाई दूज का पर्व 29 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है. भाई दूज का पर्व भाई बहन के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक माना जाता है. भाई-बहन चाहे कितने ही दूर क्यों न हो, भाई दूज के दिन मिलने की कोशिश जरूर करते हैं. इसके साथ ही इस खास अवसर पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं.

हैप्पी भाई दूज 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Bhai Dooj 2019 Wishes: पांच दिनों के दिवाली उत्सव (Diwali Festival) में भाई-बहन को समर्पित भाई दूज (Bhai Dooj) भी शामिल है. रक्षाबंधन की तरह मनाए जाने वाले भाई दूज के इस पावन पर्व को लक्ष्मीपूजन (Lakshmi Pujan) के दो दिन बाद मनाया जाता है. इस साल भाई दूज का पर्व 29 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार यह त्योहार हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. कहा जाता है कि इस दिन अगर बहनें अपने भाई को घर बुलाकर प्यार से भोजन कराती हैं तो इससे भाईयों की उम्र बढ़ती है. इस दिन मृत्यु के देवता यमराज (Yamraj) की पूजा और यमुना (Yamuna) नदी में स्नान करने का विशेष महत्व बताया जाता है.

भाई दूज का पर्व भाई बहन के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक माना जाता है. भाई-बहन चाहे कितने ही दूर क्यों न हो, भाई दूज के दिन मिलने की कोशिश जरूर करते हैं. इसके साथ ही इस खास अवसर पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी भाई दूज के शुभ अवसर पर इन प्यारे वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, जीआईएफ के जरिए भाई-बहन एक-दूसरे को हैप्पी भाई दूज (Happy Bhai Dooj) कह सकते हैं.

1- बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती,

भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,

मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज

भाई दूज की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2019 Gift Ideas For Sister: भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है भाईदूज, इस शुभ अवसर पर अपनी बहनों को दें ये स्पेशल गिफ्ट्स

हैप्पी भाई दूज 2019 (Photo Credits: File Image)

2- हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई

मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवन

जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन

भाई दूज की शुभकामनाएं.

हैप्पी भाई दूज 2019 (Photo Credits: File Image)

3- बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

भाई दूज की शुभकामनाएं.

हैप्पी भाई दूज 2019 (Photo Credits: File Image)

4- खामोशियों में एक अदा इतनी प्यारी लगी,

दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,

दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी,

क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी

भाई दूज की शुभकामनाएं. यह भी पढें: Bhai Dooj 2019 Mehndi Designs: भाई दूज के अवसर पर मेंहदी रचाकर बहनें बढ़ाएं अपने हाथों की सुंदरता, देखें अरेबिक से लेकर ट्रेडिशनल मेहंदी तक के लेटेस्ट डिजाइन

हैप्पी भाई दूज 2019 (Photo Credits: File Image)

5- खुशनसीब होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

भाई दूज की शुभकामनाएं.

हैप्पी भाई दूज 2019 (Photo Credits: File Image)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर भोजन ग्रहण करने पहुंचे थे. बहन यमुना ने भाई यमराज का स्वागत करते हुए उन्हें प्रेमपूर्वक भोजन कराया था. अपनी बहन के प्यार और समर्पण से प्रसन्न होकर यमदेव ने अपनी बहन से वर मांगने के लिए कहा, तब यमुना ने भाई यमराज से कहा कि वो हर साल इसी दिन उसके यहां भोजन करने आएं और इस दिन जो भी बहनें अपने भाई को टीका कर भोजन कराए उसे आपका भय न रहे और यमलोक की यातना न सहना पड़े. यमराज अपनी बहन को तथास्तु कहकर वापस चले गए, तब से भाई दूज मनाने की परंपरा चली आ रही है.

Share Now

\