Bank Holiday in January 2019: शुरु हो गया नया साल, देखें जनवरी 2019 में पड़ने वाले Bank Holidays की लिस्ट और जानें किन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
बड़े त्योहारों के अलावा हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में जनवरी महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की इस लिस्ट को देखकर छुट्टी से पहले ही बैंक से जुड़े अपने सभी काम निपटा लें.
Bank Holiday in January 2019 साल 2018 को विदा करके नया साल यानी जनवरी 2019 (January 2019) दस्तक दे चुका है. बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में क्रिसमस (Christmas) का पर्व होने के चलते और बैंकों की हड़ताल (Bank Strike) के चलते बैंकों का कामकाज ठप रहा था. ऐसे में आम लोगों को बैंकों से जुड़े कामकाज को लेकर दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था. आज नए साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी (1st January) है ऐसे में अगर आप इस महीने बैंकों से जुड़े कोई काम करने हैं तो आपको इस महीने पड़ने वाले बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) के बारे में पता होना चाहिए, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
दरअसल, नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2019 में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
अगर जनवरी में आपको बैंक से जुड़े काम करने हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holiday List), जिससे आप यह जान सकें कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे, ताकि आपको बैंकों के बंद होने के कारण किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
जनवरी 2019 में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट-
- नए साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी 2019 इस बार मंगलवार को पड़ रहा है और इस दिन देश के कई राज्यों में छुट्टी रहेगी, जिसके चलते बैंक भी बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें: New Year 2019: नए साल में आप भी बन सकते हैं अमीर, बस अपने डेली रूटीन में शामिल करें ये आदतें
- 12 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद जयंती है और इस दिन पश्चिम बंगाल में बैंक हॉलिडे रहेगा. इसके अलावा महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से इस दिन बैंकों का कामकाज बंद रहेगा.
- 14 जनवरी 2019 को देशभर में पोंगल, लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा, जिसके चलते इस दिन तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और आसाम में बैंकों की भी छुट्टियां रह सकती हैं.
- 16 जनवरी 2019 को तमिलनाडु में संत तिरुवल्लूवर दिवस मनाया जाएगा, जिसके कारण इस दिन यहां बैंकों के कामकाज बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी 2019 को सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई जाएगी, जिसके उपलक्ष में असम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और त्रिपुरा में छुट्टी रहेगी.
- 26 जनवरी 2019 को देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के साथ-साथ महीने का चौथा शनिवार भी पड़ रहा है जिसके चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें: कैलेंडर 2019 फ्री PDF Download: यहां देखें दृग पंचांग, कालनिर्णय और लाला रामस्वरूप रामनारायण पंचांग के अनुसार नए साल के उपवास, छुट्टियां
ज्ञात हो कि बड़े त्योहारों के अलावा हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में जनवरी महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की इस लिस्ट को देखकर छुट्टी से पहले ही बैंक से जुड़े अपने सभी काम निपटा लें.