Bakrid Mubark 2019 Wishes & Messages: इन खास WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF, Wallpapers, और Shayaris को भेजकर हर किसी से कहें बकरीद मुबारक !
बकरीद को बड़ी ईद भी कहा जाता है जो ईद-उल-फित्र मनाए जाने के करीब दो महीने बाद आता है. यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन बकरों की कुर्बानी देने का रिवाज है. बकरीद पर लोग फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एसएमएस, शायरी और कोट्स भेजकर अपने दोस्तों, करीबियों व रिश्तेदारों ईद की मुबारकबाद देते हैं.
Bakrid Mubark 2019 Wishes & Messages: बकरीद (Bakrid) यानी ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) का पर्व 12 अगस्त 2019 को देशभर में मनाया जा रहा है. बकरीद को बड़ी ईद (Badi Eid) भी कहा जाता है जो ईद-उल-फित्र मनाए जाने के करीब दो महीने बाद आता है. यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन बकरों की कुर्बानी देने का रिवाज है. कुर्बानी की इस परंपरा से जुड़ी मान्यता के अनुसार, हजरत इस्माइल को अल्लाह ने अपनी सबसे अजीज चीज कुर्बान करने के लिए कहा था. उनकी औलाद उनके लिए सबसे खास थी, इसलिए उन्होंने उसकी कुर्बानी देने का फैसला किया, लेकिन अल्लाह ने हजरत इस्माइल की ईमानदारी देख उनके बेटे की जगह बकरे को रख दिया था, इसलिए बकरीद के दिन को फर्ज-ए-कुर्बानी का दिन माना जाता है.
बकरीद पर लोग अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images, HD Wallpapers, Quotes और शायरी जिन्हें भेजकर आप अपने प्रियजनों को बकरीद मुबारक कह सकते हैं.
1- अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरीद पर आप और सबाब हासिल करें.
बकरीद मुबारक! यह भी पढ़ें: Bakrid Mubarak 2019 Wishes: बकरीद के खास मौके पर इन WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, Shayari, GIF और Wallpapers के जरिए दें सभी को मुबारकबाद
2- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद!
बकरीद मुबारक!
3- खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पे हरगिज सितारे न लाएंगे,
रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए,
मैं लौट आऊंगा तो साथ ईद मनाएंगे.
बकरीद मुबारक!
4- चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको.
बकरीद मुबारक!
5- सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको,
ये नई सुबह कल रात के बाद,
बकरीद मुबारक! यह भी पढ़ें: Eid-ul-Zuha 2019: ईद-उल-जुहा है त्याग और बलिदान की कहानी, जानें क्यों मनाई जाती है बकरीद?
6- समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को उसका सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार को,
ईद-उल-अजहा मुबारक.
दरअसल, बकरीद का त्योहार हर साल इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान महीना खत्म होने के करीब 70 दिन बाद और जु-अल-हज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है. त्याग और बलिदान का संदेश देने वाले इस त्योहर के दिन दुनिया भर के मुसलमान अल्लाह को याद करते हैं और बकरे या मेमने की कुर्बानी देते हैं. कुर्बानी के गोश्त को तीन भागों में बांटकर इसे गरीबों और जरूरतमंगदों में बांटा जाता है.