April Fools' Day 2023 HD Images: वैसे तो भारत में आए दिन कोई न कोई तीज-त्योहार मनाया जाता है, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. इन तमाम त्योहारों में अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस (April Fools' Day) लोगों द्वारा अपने दोस्तों के साथ मस्ती-मजाक करके सेलिब्रेट किया जाता है. हर साल 1 अप्रैल को दुनिया भर के लोग अप्रैल फूल डे को अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं. इस दिन लोग दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों के साथ मस्ती-मजाक या प्रैंक करके उन्हें बेवकूफ बनाते हैं, फिर अप्रैल फूल डे बोलकर चिल्लाते हैं. इतिहासकारों की मानें तो इस दिवस का इतिहास करीब 433 साल पुराना है और इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब 1582 में फ्रांस ने जूलियन कैलेंडर को छोड़कर ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया था.
हर साल 1 अप्रैल को दुनिया के अधिकांश देशों में लोग अपने-अपने अंदाज में अप्रैल फूल डे मनाते हैं. इस दिन हंसी-मजाक के जरिए लोग न सिर्फ एक-दूसरे को मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं, बल्कि इस दिन का आनंद भी उठाते हैं. इसके अलावा आप इस अवसर पर इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और फोटोज को भेजकर भी अपनों को इस दिवस की बधाई दे सकते हैं.
1- अप्रैल फूल डे 2023
2- अप्रैल फूल डे 2023
3- अप्रैल फूल डे 2023
4- अप्रैल फूल डे 2023
5- अप्रैल फूल डे 2023
गौरतलब है कि फ्रांस के जूलियन कैलेंडर में 1 अप्रैल से नया साल शुरु होता था, लेकिन ग्रेगोरियन कैलेंडर में नया साल 1 जनवरी से मनाया जाने लगा. हालांकि कैलेंडर बदलने के बाद भी कई लोग 1 अप्रैल को ही नया साल मना रहे थे, जिसके कारण वो मजाक के पात्र बन गए और उन्हें अप्रैल फूल्स कहा जाने लगा. ऐसा कहा जाता है कि तब से इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे इसे दुनिया भर में मनाया जाने लगा.