Anant Chaturdashi 2025: गणपती बाप्पा मोरया... पुढच्या वर्षी लवकर या... इन मराठी Messages, Quotes, Greetings के जरिए दें बधाई
गणेश चतुर्थी से लेकर पूरे दस दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करने के बाद अनंत चतुर्दशी पर बप्पा को विधि विधान से विदा किया जाता है. इस दिन पवित्र नदी या तालाब में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर उन्हें विदाई दी जाती है. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या... के जयकारे लगाए जाते हैं.