Amarnath Aarti 2020 Live Streaming: घर बैठे करें भगवान अमरनाथ के दिव्य दर्शन, देखें बाबा बर्फानी की आरती का लाइव टेलीकास्ट
बाबा बर्फानी (Photo Credit: Wikipedia)

Amarnath Aarti 2020 Live Streaming: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है. बाबा बर्फानी के दर्शन अब भक्त घर बैठे ही कर सकते हैं. श्रद्धालु श्रावण मास में बाबा बर्फानी की आरती का अमरनाथ धाम से सीधा प्रसारण देख सकेंगे. अमरनाथ धाम (Amarnath Dham) के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब भक्त प्रसारण के जरिए लाइव आरती (Live Aarti) से जुड़ सकेंगे. श्रावण मास शुरू होने से एक दिन पहले रविवार सुबह अमरनाथ की गुफा में आरती हुई. इस मौके पर जम्मू कश्मीर के गवर्नर जीसी मुरमू अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे.

इस साल श्रावण मास की शुरुआत सोमवार 6 जुलाई से हो गई है. श्रावण मास में अमरनाथ की पवित्र गुफा में सुबह-शाम आरती होगी, जिसका लाइव टेलीकास्ट आप रोजाना सुबह 6 बजे और शाम 5 बजे डीडी नेशनल (DD National) और http://youtube.com/DoordarshanNational पर देख सकेंगे. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड और दूरदर्शन के साझा सहयोग से ऐसा संभव होने जा रहा है. यह भी पढ़ें:- Sankashti Chaturthi July 2020: सावन मास की संकष्टी चतुर्थी 8 जुलाई को, जानें भगवान गणेश की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और महत्व. 

यहां देखें बाबा बर्फानी की आरती का लाइव टेलीकास्ट:

बता दें कि कोरोना संकट के चलते इस साल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर रोक लगा दी गई थी. इस बीच ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 21 जुलाई से हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ 10,000 श्रद्धालुओं को यात्रा करने की इजाजत मिलेगी. इसके मद्देनजर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इस बार सिर्फ बालटाल रुट से अमरनाथ यात्रा होगी. हेलीकॉप्टर से यात्रा पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में बाबा बर्फानी की आरती के लाइव प्रसारण से श्रद्धालु घर बैठे दर्शन कर अपनी मन की मुराद पूरी कर पाएंगे.