Amarnath Yatra Suspended Today: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को आज के लिए स्थगित कर दिया गया है. कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार विधुरी ने बताया कि 30 जुलाई की सुबह से भारी बारिश के चलते पाहलगाम और बालटाल दोनों बेस कैंप से यात्रा ट्रैक पर नहीं छोड़ी गई है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर यात्रा स्थगित
डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि यात्रा को नूनवन/चांदनवारी और बालटाल दोनों बेस कैंप से आज के लिए निलंबित कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यह भी पढ़े: Amarnath Yatra 2025: भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
अब तक 3.93 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 में अब तक 3.93 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा मंदिर में जाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं.
मौसम सामान्य होने पर फिर शुरू होगी यात्रा
यात्रा प्रबंधन ने बताया कि मौसम सामान्य होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। श्रद्धालुओं से सुरक्षा के कारण धैर्य रखने और आधिकारिक सूचना का इंतजार करने का अनुरोध किया गया है.













QuickLY