Sawan Sankashti Chaturthi 2020: भगवान शिव (Lord Shiva) की उपासना का सबसे पावन महीना सावन (Sawan) 6 जुलाई से शुरु हो चुका है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व बताया जाता है, लेकिन इस महीने पड़ने वाली सावन संकष्टी चतुर्थी (Sawan Sankashti Chaturthi) का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) के लाड़ले पुत्र गणेश जी (Lord Ganesha) को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है, इसलिए सावन मास की संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) के दिन भगवान गणेश की उपासना का विशेष महत्व बताया जाता है. माना जाता है कि सावन मास की संकष्टी चतुर्थी पर श्रीगणेश जी की पूजा करने से भक्तों के सारे विघ्न व कष्ट दूर हो जाते हैं और उनके जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस साल सावन मास की संकष्टी चतुर्थी 8 जुलाई 2020 (बुधवार) को पड़ रही है.
दरअसल, 8 जुलाई को पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी कई मायनों में विशेष मानी जा रही है. सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि यह सावन की संकष्टी चतुर्थी है और दूसरी विशेष बात यह है कि यह पावन तिथि बुधवार को पड़ रही है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है, इसलिए माना जाता है कि इस दिन की जाने वाली भगवान गणेश की पूजा शुभ फलदायी होती है. चलिए जानते हैं शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय, पूजा विधि और महत्व.
संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारंभ- 8 जुलाई 2020 की सुबह 09.18 बजे से,
चतुर्थी तिथि समाप्त- 9 जुलाई 2020 की सुबह 10.11 बजे तक.
चंद्रोदय का समय- 8 जुलाई 2020 रात 10.00 बजे.
पूजा विधि
- संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें.
- लाल वस्त्र धारण करके पूर्व या उत्तर दिशा की ओर अपना मुख करके पूजन करें.
- पूजन के लिए एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें.
- फिर गणेश जी को दूर्वा, फूल, फल, अर्पित करके धूप और दीप प्रज्जवलित करें.
- संकष्टी के दिन भगवान गणेश को तिल के लड्डू और मोदक का भोग लगाएं.
- पूजन के दौरान ॐ गणेशाय नमः या ॐ गं गणपते नमः मंत्र का जप करना चाहिए.
- संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा पढ़ें या सुनें और फिर गणेश जी की आरती उतारें.
- शाम को चंद्रमा निकलने पर चांद की पूजा करें और उसके बाद अपना व्रत खोलें.
- संकष्टी चतुर्थी के दिन सA4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B5 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Flifestyle%2Ffestivals-events%2Fsankashti-chaturthi-july-2020-date-shubh-muhurat-puja-vidhi-moon-rise-time-and-significance-of-worship-lord-ganesha-in-sawan-sankashti-chaturthi-588497.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">