Akshaya Tritiya 2020 Wishes: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर इन हिंदी Messages, Greetings, GIFs, Images, Photo SMS, Wallpapers को WhatsApp और Facebook के जरिए भेजकर दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो जाता है. आप इस शुभ अवसर पर इन हिंदी विशेज, मैसेज, ग्रीटिंग्स, जीआईएफ, इमेजेस, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को वॉट्सऐप व फेसबुक के जरिए भेजकर अपने प्रियजनों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Akshaya Tritiya 2020 Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में वैशाख मास (Vaishakh Maas) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का बहुत महत्व बताया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान का पूजन, जप-ध्यान और दान-पुण्य जैसे शुभ कार्यों का अक्षय फल प्राप्त होता है यानी इस दिन किए गए शुभ कार्यों के पुण्य फलों की कभी समाप्ति नहीं होती है. यह वजह है कि इस पावन तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन बिना पंचांग देखे शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, वस्त्र आभूषण की खरीदारी और किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना शुभ माना जाता है. इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि अक्षय तृतीया को अत्यंत शुभ और पावन तिथि माना जाता है.
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो जाता है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है, लिहाजा लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाने के बजाय अपने घरों में परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. आप इस शुभ अवसर पर इन हिंदी विशेज, मैसेज, ग्रीटिंग्स, जीआईएफ, इमेजेस, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को वॉट्सऐप व फेसबुक के जरिए भेजकर अपने प्रियजनों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं (Happy Akshaya Tritiya) दे सकते हैं.
1- दिनों दिन करें तरक्की चाहे नौकरी हो या व्यापार,
आपके घर-परिवार में सदा बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार,
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया पर देव भक्ति व दान-पुण्य से प्राप्त होते हैं अक्षय फल, जानें क्या करें और क्या नहीं
2- आज का दिन है बड़ा ही पावन,
क्योंकि आज है अक्षय तृतीया,
आप पर हो माता लक्ष्मी मेहरबान,
जीवन में आए सुख-शांति और समृद्धि अपार.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
3- अक्षय तृतीया आई है,
संग खुशियां लाई है,
सुख-समृद्धि पाई है,
प्रेम की बहार छाई है,
आपको और आपके परिवार को,
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
4- सोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आई,
देने आपके परिवार को खुशियां,
और अक्षय तृतीया की बधाई...
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
5- आपके घर में धन की बरसात हो,
माता लक्ष्मी का वास हो,
सारे संकटों का नाश हो,
और सुख-शांति का वास हो.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Parshuram Jayanti 2020 Wishes: परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Wallpapers, Quotes, Photo SMS के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
स्कंद पुराण के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती भी मनाई जाती है. माना जाता है कि इस दिन किए गए दान का अक्षय-पुण्य प्राप्त होता है. इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि इस दिन व्यक्ति अपने स्वजनों द्वारा जाने-अनजाने में किए गए अपराधों को क्षमा करने के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना करे तो भगवान उनके अपराधों को क्षमा कर देते हैं.