Ahilyabai Holkar Jayanti Marathi Wishes: आज मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जन्मदिन है. अहिल्याबाई का जन्म 31 मई 1725 को अहमदनगर के जामखेड़ तालुका के चौंडी में हुआ था. आज उनका 296वां जन्मदिन है. अहिल्याबाई चौंडी गांव के पाटिल मनकोजी शिंदे और सुशीलाबाई की बेटी हैं. 8 साल की छोटी सी उम्र में वह होल्कर परिवार में बहू के रूप में शामिल हो गईं और बाद में एक कुशल, शूरवीर, दार्शनिक रानी के रूप में जानी जाने लगीं. उस शासनकाल में अपने पति की मदद करने के लिएअहिल्याबाई में अद्भुत साहस और असाधारण प्रतिभा थी. वह अपने पति खंडेराव को भी लगातार प्रोत्साहित करती रहीं. कुम्हेर के युद्ध में खांडेराव होल्कर की मृत्यु के बाद उनके ससुर मल्हारराव होल्कर ने उन्हें सती होने नहीं दिया. इसके विपरीत, उन्होंने अपनी बहू को सेना और सरकार के बारे शिक्षा दी. मल्हारराव होल्कर की मृत्यु के बाद, उन्होंने मालवा प्रांत का प्रशासन संभाला. यह भी पढ़ें: Ahilyabai Holkar Jayanti 2021: जानें अहिल्याबाई होलकर की गरीब किसान की बेटी से महारानी बनने तक की प्रेरक कथा!
हालांकि कोविड महामारी के कारण भले ही उनका जन्मदिन बड़े पैमाने पर न मनाया जाए, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देकर आप उन्हें याद कर सकते हैं. हम आपके लिए ले आए हैं लेटेस्ट मराठी एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स जिन्हें आप सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम के जरिये भेजकर अपने प्रियजनों को अहिल्याबाई होल्कर जयंती की बधाई दे सकते हैं.
खास बात यह है कि अहिल्याबाई ने पूरे भारत में कई मंदिर बनवाए. द्वारका, काशी, उज्जैन, नासिक जैसे तीर्थ धर्मशालाओं का निर्माण करवाया. प्रजा की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली अहिल्याबाई बड़ी न्यायप्रिय थीं. वे अपने निष्पक्ष निर्णय के लिए जानी जाती थीं.उनमें कुछ विशेष गुण उदारता, दया, करुणा और परोपकार कूट कूट कर भरे हुए थे. ऐसी महान रानी अहिल्या देवी को उनके जन्मदिन की बधाई!