फिमेल वियाग्रा Addyi को अल्कोहल के साथ लेना है खतरनाक, रिसर्च ने किया दावा

हाल ही में Addyi यानी महिला वियाग्रा दवाई बनाने वाली कंपनी स्प्राउट फार्मास्युटिकल्स (Sprout Pharmaceuticals) ने बताया कि फिमेल वियाग्रा Addyi को अल्कोहल के साथ लेना सेफ है. लेकिन इस बात को कोई भी विशेषज्ञ मानने को तैयार है और न ही ही एफडीए.

Addyi, फिमेल वियाग्रा, (फोटो क्रेडिट्स: (Photo Credits: Addyi)

हाल ही में Addyi यानी महिला वियाग्रा दवाई बनाने वाली कंपनी स्प्राउट फार्मास्युटिकल्स (Sprout Pharmaceuticals) ने बताया कि फिमेल वियाग्रा Addyi को अल्कोहल के साथ लेना सेफ है. लेकिन इस बात को कोई भी विशेषज्ञ मानने को तैयार है और न ही ही एफडीए. साल 2015 में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ( Food and Drug Administration ) ने Addyi (फ्लेबनसेरिन) को मंजूरी देने के बाद चेतावनी दी थी कि, Addyi वियाग्रा को अल्कोहल के साथ लिया जाएंगा तो लो ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है साथ ही स्ट्रेस भी बढ़ सकता है. इसके अलावा कुछ अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं. एफडीए ने ये भी कहा था कि बिना मेडिकल की जरूरत के इसे नहीं दिया जा सकता. जब तक डॉक्टर किसी महिला को इसे लेने के लिए प्रिस्क्राइब नहीं करेंगे तब तक इसे नहीं लिया जा सकता. एक लंबे समय से ज्यदा डिमांड वाली "महिला वियाग्रा" के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हैं और ये जिंदगी के लिए घातक साबित हो सकती है.

हाल ही में, Addyi के निर्माता Sprout Pharmaceuticals ने दवाई के पैक पर से चेतावनी हटा दी, उन मुख्य चेतावनी में ये था कि, अल्कोहल के साथ ये दवाई लेनेवाली महिला की यादाश्त जाने का खतरा है. चेतावनी हटाने के बाद Sprout Pharmaceuticals ने कुछ नए रिसर्च के परिणामों की घोषणा की. Addyi के निर्माता स्प्राउट फार्मास्यूटिकल्स ने कहा कि फ्लेबिनसेरिन उन महिलाओं के लिए कारगार है जिन्हें मीनोपोज नहीं हुआ है. ये महिलाओं की यौन इच्छाओं को बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें: वियाग्रा से भी कारगर हैं ये 5 चीजें, इनके सेवन से बढ़ता है सेक्स पॉवर

Addyi वियाग्रा को लेकर तीन रिसर्च हुई. पहली रिसर्च में ये पाया गया कि अडी को अल्कोहल के साथ लेने पर कोई खास नुकसान नहीं होता. इस रिसर्च में 24 हेल्दी महिलाओं को शामिल किया गया जिसमें महिलाओं को मादक पदार्थों के साथ वियाग्रा दी गई. वियाग्रा लेने के 2-3 घंटे के बाद भी महिलाएं बेहोश नहीं हुई.

दूसरी रिसर्च में 96 महिलाओं को शामिल किया गया जिसमें महिलाओं को पहली रिसर्च के मुकाबले इस रिसर्च में वियाग्रा को दो या तीन ड्रिंक के साथ दिया गया था. डिनर के बाद और सुबह हल्के नाश्ते के बाद सुबह 10 मिनट के भीतर वियाग्रा दी गई. इस रिसर्च में देखा गया कि महिलाओं को ना तो बेहोशी हुई और ना ही उनका ब्लड प्रेशर कम हुआ. हालांकि प्रतिभागी इस रिसर्च में काफी डर रहे थे.

तीसरी रिसर्च में 64 स्वस्थ महिलाओं को तीन दिनों के लिए रोजाना ये वियाग्रा दी गई. साथ ही रोजाना दो से तीन बार ड्रिंक दी गई.

यह भी पढ़ें: सेक्स के लिए वियाग्रा से ज्यादा कारगर है ऑलिव ऑइल, सेक्स ड्राइव बढ़ाता है और नपुंसकता कम करता है

इन तीनों रिसर्च में जिन महिलाओं को शामिल किया गया था कि उनमें 60 फीसदी महिलाएं सोशल ड्रिंक करने वाली थी. रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि तीनों रिसर्च में सिर्फ 1 फीसदी महिलाएं ही हाइपोटेंशन और लो ब्लड प्रेशर की शिकार हुई. शोधकर्ताओं का कहना है कि एल्कोहल के साथ ये वियाग्रा ली जा सकती है या नहीं. इस पर अभी और रिसर्च होना बाकी हैं. वहीं रिसर्चर इस बात से कन्विंस नहीं हैं, उनका कहना है कि' 'फीमेल वियाग्रा को लेने का प्रभाव हर किसी पर अलग-अलग हो सकता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\