Earthquake in Dream: सपने में भूकंप का सामना करना, शुभ है अथवा अशुभ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?

बाढ़, भूकंप, भूस्खलन अथवा समुद्री तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाएं भारी तबाही लाती हैं. इस बारे में सोच कर भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यही वजह है कि अधिकांश लोग ईश्वर से मनाते हैं कि सपने में भी ऐसी आपदाएं वे नहीं देखना चाहेंगे, लेकिन सपने तो सपने होते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

Earthquake in Dream: बाढ़, भूकंप, भूस्खलन अथवा समुद्री तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाएं भारी तबाही लाती हैं. इस बारे में सोच कर भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यही वजह है कि अधिकांश लोग ईश्वर से मनाते हैं कि सपने में भी ऐसी आपदाएं वे नहीं देखना चाहेंगे, लेकिन सपने तो सपने होते हैं. कहीं कभी किसी को भी आ सकते हैं. अगर आपने भी कभी सपने में भूकंप या भूस्खलन जैसी आपदा महसूस की है तो क्या कभी आपने जानने की कोशिश की है कि इस तरह के सपने आपके लिए किस बात का संकेत हो सकते हैं. अगर नहीं तो आइये जाने स्वप्न शास्त्र क्या कहता है इस तरह के सपनों के बारे में. यह भी पढ़े: सपने में दिखे पुराना घर? तो समझ लें ऐसा भी हो सकता है!

सपने भूकंप के झटके महसूस हो तो!

स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने स्वप्नदृष्टा के जीवन के अनुभव की झलक हो सकती है, जिसमें नेगेटिविटी ज्यादा हो सकती है. यह आपकी नौकरी या व्यवसाय की अनिश्चितता की ओर एक संकेत हो सकती है. ऐसे में परेशान होने के बजाय अपनी वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करके ही कोई कदम उठाना चाहिए. द्दढ़ता के साथ अपनी अस्थिरता को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए.

सपने में भूकंप के बाद का विनाश दिखे तो!

भूकंप जीवन और प्राकृतिक संसाधनों दोनों को नष्ट करते हैं. भूकंप के बाद की त्रासदी देखना भी एक बड़ी सजा जैसी है. ऐसे सपने देखने के बाद अगर नींद टूट जाये तो वापस नींद नहीं आती. अगर आपको भी ऐसे सपने आये तो इसके पीछे यह संकेत भी हो सकता है कि आप किसी काम को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, अगर मन में किसी काम या योजना को लेकर आपके मन में किसी तरह का भ्रम है तो उस पर पुनर्विचार करें.

सपने में भूकंप से दूर भागना!

अगर आप भूकंप से बचने के लिए दूर भागने वाला सपना देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप किसी घटना से बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं और उससे दूर रहना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में आप खुद को एक एथलीट की तरह देखिये, जो हर परिस्थितियों से निपटते हुए रेस जीतने की कोशिश करता है. आप अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं निकाल सकते हैं.

सपने में भूकंप से आई दरारें दिखे तो?

भूकंप के कारण आई दीवारें अगर सपने में दिखे तो यह किसी मुसीबत को संकेत हो सकता है. दीवार पर दरारों के सपने का अर्थ किसी तरह का परिवर्तन हो सकता है. यदि आप स्कूल, कॉलेज, परिवार, नौकरी अथवा व्यवसाय आदि में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. जमीन स्थिरता, द्दढ़ता और उर्वरता का आधार होती है. सपने में जमीन पर दरारें दिखना नुकसान या कुछ खोने का संकेत हो सकता है. जिसके बारे में आपने सोच रखा था कि आप कभी नहीं खो सकते. इसका सकारात्मक पक्ष यही है कि आपका सपना नये अवसरों और शुरुआत का प्रतीक है.

सपने में खुद को भूकंप से मरते देखना

अगर आप सपने में भूकंप के कारण मरने का सपना देखा है तो यह इस बात का प्रतीक हो सकता है कि आप कुछ ऐसी चीज खो सकते हैं, जिसे आप बहुत पसंद करते थे. लेकिन इसे नकारात्मक स्वरूप ना दें. क्योंकि आपको अपनी वह प्रिय चीज हासिल करने की नई शुरुआत जैसी स्थिति हो सकती है. यह किसी प्रिय वस्तु को खोकर उससे बेहतर स्थिति में पाने का नया अवसर सरीखा हो सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Full Highlights: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी, पॉल स्टर्लिंग ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का पूरा हाइलाइट्स

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया, पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैंपर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को दिया 246 रनों का टारगेट, मार्क अडायर और कर्टिस कैम्फर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG W vs UP W WPL 2025, Dream11 Captain And Vice-Captain Choices: आज गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच होगा हाई स्कोरिंग मैच! यहां जानें ड्रीम11 के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस

\