सपने में दिखे पुराना घर? तो समझ लें ऐसा भी हो सकता है!
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रात में सोने के पश्चात अक्सर विचित्र सपने दिख जाते हैं, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नही होता है, ऐसा ही होता है जब सपने में आप अपना पुराना जीर्ण-शीर्ण घर देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने शुभ और अशुभ दोनों के प्रतीक हो सकते हैं. लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह मकान वर्तमान में किस हालात में है. आइए इस संदर्भ में विस्तार से जानें. स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने हमारे भविष्यवक्ता होते हैं, ये प्रतिकात्मक रूप से दर्शाते हैं, कि निकट भविष्य में हमारे साथ क्या कुछ हो सकता है? ऐसे पुराने सपने में दिखे तो यह सकारात्मक के साथ नकारात्मक या मिले-जुले परिणाम दे सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि सपने में दिखा घर किस अवस्था में है. यह भी पढ़ें: Snakes in Dreams: सपने में सांप देखना शुभ है या अशुभ? जानें क्या है ऐसे सपनों का मतलब

अपने घर को खंडहर अवस्था में देखना

स्वप्न में अपने घर को खंडहर अवस्था में देखने के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र का कहना है कि यह एक लाभ देनेवाला सपना हो सकता है. यह आपकी धन-संपति में वृद्धि का प्रतीक भी हो सकता है.

पुराने घर में प्रवेश का सपना दिखे तो?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद को किसी पुराने घर में प्रवेश करते हुए देखते हैं तो मान सकते हैं कि आपको किसी भी स्त्रोत से वित्तीय लाभ हो सकता है. नौकरी में तरक्की और व्यवसाय में बड़ा लाभ हो सकता है.

निर्माणाधीन दिखे पुराना घर?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अगर आप अपने पुराने घर को बनते हुए देखते हैं, तो कह सकते हैं आपकी संपत्ति में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. पुराने घर को जलते हुए देखना? इस तरह के सपने आपके लिए सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं, स्वप्न शास्त्र के अनुसार पुराने घर को जलते हुए देखने का आशय है आपको बड़ी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. यहां तक कि अगर आप किसी नशे अथवा बुरी लत के शिकार हैं तो मान सकते है कि बहुत जल्दी आप इनसे मुक्ति पा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Dreams and its Meaning: 5 सामान्य सपने और उनके अर्थ, जानें इन सपनों का व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है कैसा प्रभाव

सपने में अगर आप स्वयं को पुराने घर की छत पर चहलकदमी करते हुए देखते हैं तो इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र बताता है कि आप अगर किसी क्षेत्र या कार्य विशेष में संघर्षरत हैं और सामने आ रही समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं तो आपको अपना हर कदम सोच समझ कर बढ़ाना चाहिए. अपने व्यवहार में संयम और विनम्रता की जरूरत है.

नोट: यह लेख सूचनात्मक उद्देश्य के लिए लिखा गया है, हमारा या लेख किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.