Snakes in Dreams: सपने में सांप देखना शुभ है या अशुभ? जानें क्या है ऐसे सपनों का मतलब
प्रतीकात्मक तस्वीर,

Snakes in Dreams: सपने (Dreams) में हम अक्सर किसी न किसी को देखते हैं चाहे वह इंसान (Human Being) हो या फिर जानवर (Animal). चाहे भगवान हो या फिर भूत (Ghost). कभी-कभी सपने देखते हुए हम काफी डर भी जाते हैं. बच्चों के साथ तो ये अक्सर होता है. कहते हैं कि आपकी असल जिंदगी में जो चल रहा होता है उसी को एक कहानी के रूप में हम सपने में देखते हैं. वहीं कई बार सपने हमें आने वाली विपदा से भी रूबरू कराते हैं. हर सपने का एक अलग अर्थ होता है जो हमें कुछ न कुछ संकेत (Signs) देता है.

आपने कई बार सपने में सांप को देखा होगा. आपको बता दें कि सांप (Snake) को देखने के अलग-अलग मायने होते हैं. सांप देखना शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है. यह निर्भर करता है कि सपने में आपको सांप किस अवस्‍था में दिखता है. कई बार सपने में बार-बार सांप दिखाई देते हैं. ज्‍योतिषियों का मानना है कि जीवन में जब राहु की आहट होती है तो सपने में सांप दिखाई दे सकता है. इसका अर्थ होता है कि राहु आपको आपके कर्मों का फल देने वाला है. यह किसी के लिए शुभ और किसी के लिए अशुभ भी हो सकता है. आइए जानते हैं सपने में सांप देखने के अलग-अलग मायनों के बारे में.

सांप का डसना- मान्यता है कि सपने में यदि आपने देखा है कि आपको सांप ने डस लिया है तो यह थोड़ी चिंता का विषय है. इसका अर्थ है कि आने वाले वक्‍त में आप किसी भयंकर बीमारी से घिर सकते हैं. आपको शारीरिक कष्ट उठाना पड़ सकता है. यह भी पढ़ें: Sex Dreams: इंटरकोर्स, मास्टरबेशन और सेक्स से जुड़े अन्य सपनों का क्या होता है मतलब? ऐसे सपने किस बात का देते हैं संकेत

सांप के पीछे दौड़ना- कहते हैं कि अगर आपको सपने में दिखाई दे कि सांप आपको दौड़ा रहा है तो समझ लीजिए कि असल जिंदगी में भी आप किसी बात से भयभीत हैं या किसी ऐसे सच को स्‍वीकार करने से दूर भाग रहे हैं जो आपको पसंद नहीं है.

कुंडलिनी शक्ति- हिंदू मान्‍यताओं के अनुसार सांप कुंडलिनी शक्तियों का भी प्रतिनिधित्‍व करते हैं. अगर सांप आपके स्‍वप्‍न में आया है तो इसका अर्थ है कि आपकी आध्‍यात्मिक साधना की शक्तियां जागृत होकर मूलाधार चक्र से ऊपर की ओर बढ़ रही हैं. इसका अर्थ है कि आपकी रचनात्‍मकता बढ़कर तरक्‍की की ओर अग्रसर हो चुकी है.

मरा हुआ सांप- कहते हैं कि यदि आप सपने में सांप को मारने का प्रयास कर रहे हैं या फिर आपने मरा हुआ सांप देखा है तो इसका अर्थ है कि आपने राहु के फल को पूरी तरह भोग लिया है और अब आपके कष्‍ट समाप्‍त हो गए हैं. अब राहु आपको परेशान नहीं करेगा.

सांप के दांत- यदि आपको सपने में सांप के दांत दिखाई दें तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपको कोई अपना नजदीकी रिश्तेदार या मित्र हानि पहुंचा सकता है. सपने के कुछ दिन बाद तक किसी भी काम में सोच-समझकर ही कदम उठाएं.

यह भी पढ़ें : सपने में ये चीज देखना नहीं होता शुभ, ऐसे दिखा तो मिलेगी अच्छी खबर

सांप और नेवले की लड़ाई- सपने में आपने यदि दो सांपों और या फिर सांप और नेवले की लड़ाई देखी है तो संभल जाइए. आपको किसी कारणवश कोर्ट के चक्‍कर काटने पड़ सकते हैं. कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ सकती है.

सांप का निकट आना- अगर सपने में सांप आपके निकट आ रहा होता है तो ये आपके लिए अशुभ सपना है, क्योंकि इससे ये पता चलता है कि आपका मन कहीं और भटका हुआ है या मन विचलित है तो आपको अपना मन स्थिर करने की जरूरत है.

वैवाहिक जीवन में अगर पति या पत्नी में से किसी को सपने में सांप (Snake) दिखता है तो उसके आने वाले विवाहिक जीवन में कोई बड़ा संकट आ सकता है.

भगवान शिव की पूजा करने वालों की चाहत होती है कि वो एक बार भगवान शिव के दर्शन जरूर करें, इसलिए भगवान शिव ने अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए सपनों को माध्यम चुना है जिससे भक्तजन उनके दर्शन कर सकें. हालांकि, भगवान शिव अपने भक्तों को कभी पूर्णरूप में दर्शन नहीं देते हैं, इसलिए वे अपने प्रिय सांप और नंदी के जरिए लोगों के सपनों में दर्शन देते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.