लव बाइट के निशान कहीं खोल न दें आपकी सेक्स लाइफ का राज, इन तरीकों से पाएं निजात
लव बाइट के निशान पति-पत्नी के बीच अत्यधिक उत्तेजना को दर्शाता है. अगर किसी को लव बाइट के निशान दिख जाए तो वो आपकी सेक्स लाइफ को लेकर तरह-तरह की बातें सोचने लगता है. ऐसे में बेहतर होगा कि इसके निशान को छुपाने की बजाय उसे मिटाने पर ही जोर दिया जाए.
पति-पत्नी (Husband And Wife) जब भी इंटीमेट (Intimate) होते हैं तो शुरुआत प्यार भरे किस (Kiss) से करते हैं. कई बार दोनों एक-दूसरे की आगोश में इस कदर समा जाते हैं कि उन्हें किसी बात का होश ही नहीं रहता है. इंटीमेट होने के दौरान एक-दूसरे को जोर से किस करते या फिर कुछ हद तक काट भी लेते हैं, जिसके कारण शरीर पर लव बाइट (Love Bite) के निशान पड़ जाते हैं. हालांकि कई बार ये निशान शरीर के अंदरुनी हिस्सों में होते हैं जिससे वो किसी को नजर नहीं आते हैं, लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है जब लाख छुपाने के बाद भी लव बाइट के निशान (Love Bite Marks) किसी को नजर आ जाते हैं.
दरअसल, लव बाइट के निशान पति-पत्नी के बीच अत्यधिक उत्तेजना को दर्शाता है. अगर किसी को लव बाइट के निशान दिख जाए तो वो आपकी सेक्स लाइफ को लेकर तरह-तरह की बातें सोचने लगता है. ऐसे में बेहतर होगा कि इसके निशान को छुपाने की बजाय उसे मिटाने पर ही जोर दिया जाए. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ कारगर उपाय जो आपके बेहद काम आ सकते हैं.
1- आइस पैक
अगर आप लव बाइट के निशान से निजात पाने का उपाय तलाश रहे हैं तो एक बार आइस पैक का नुस्खा आजमाकर देखें. ठंडा-ठंडा आइस पैक लें या फिर बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेट लें और इसे लव बाइट वाली जगह पर रखें. इससे करीब 10-15 मिनट तक सिकाईं करने से आराम मिलता है. यह लव बाइट के निशान के साथ उसके दर्द को भी कम करने में मदद करता है. यह भी पढ़ें: अपने पार्टनर से बिस्तर पर इन 5 चीजों की ख्वाहिश रखती हैं महिलाएं, पुरुष कृपया ध्यान दें !
2- टूथब्रश
लव बाइट के निशान से निजात पाने के लिए टूथब्रश भी आपके बेहद काम आ सकता है. इसके लिए एक नरम टूथब्रश लें और प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथों से ब्रश चलाएं. इससे प्रभावित हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और लव बाइट के निशान भी गायब होने लगेंगे.
3- पेंसिल इरेजर
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है. लव बाइट के निशान को मिटाने में पेसिंल इरेजर आपकी काफी मदद कर सकता है. त्वचा के प्रभावित हिस्से पर धीरे-धीरे इरेजर को रगड़ने से उस हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और लव बाइट के दौरान जमे हुए रक्त के थक्के दूर होते हैं.
4- एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा संबंधी तमाम समस्याओं में कारगर माना जाता है. एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा त्वचा के घाव और निशानों को भरने में मदद करते हैं. लव बाइट के निशान से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल लें और उसे लव बाइट के ऊपर लगाएं. इसके बाद 15-20 मिनट के बाद पानी से धो लें.
5- नीलगिरी तेल
लव बाइट के निशान से छुटकारा पाने के लिए आप नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच जैतून के तेल में 2-3 बूंदे नीलगिरी तेल की मिलाएं. अब इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाएं. इन तेलों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण लव बाइट के निशान को जल्दी दूर करने में मदद करते हैं. यह भी पढ़ें: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सिर्फ इतनी देर तक सेक्स करना ही है काफी, जानिए क्या है इसका औसत समय
गौरतलब है कि इन कारगर नुस्खों की मदद से आप लव बाइट के निशान से असानी से छुटकारा पा सकते हैं. ऐसे में जाहिर है कि इन नुस्खों को जानने के बाद अब आपको लव बाइट के निशान को छुपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.