दुबई: साल 2020 महज कुछ घंटे बाद दस्तक देने वाला है. नए साल के स्वागत की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. इन सब के बीच दुनियाभर के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाली दुबई (Dubai) की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) भी रंग बिरंगी रोशनी से सजधजकर तैयार है. नए साल के स्वागत में इस गगनचुंबी इमारत से होने वाली शानदार आतिशबाजी और लेजर शो को देखने के लिए लगभग दो लाख लोग इकट्ठा हुए हैं.
दुबई में हर साल नए की धमाकेदार एंट्री के लिए खास इंतजाम किए जाते है. इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी मौके को और भी खास बना देती है. बुर्ज खलीफा को चारों ओर से एलईडी बल्ब की रोशनी से जगमगाया गया है. इस मनमोहक नज़ारे को देखने के लिए यहां बड़ी तादात में विदेशी सैलानी भी पहुचते है. रंग बिरंगी रोशनी और 'हैप्पी न्यू ईयर' की गूंज बुर्ज खलीफा के आसपास बखूबी सुनाई देती है. नए साल से पहले की आखिरी शाम को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है गूगल, बनाया ये शानदार डूडल
दुबई से लाइव स्ट्रीमिंग स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (9:00 बजे IST) शुरू हुई. जबकि प्रमुख आकर्षण, बुर्ज खलीफा की आतिशबाजी और लेजर शो स्थानीय समयानुसार लगभग 11:57 बजे (01:27 बजे IST) शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लेजर शो करीब आठ मिनट तक चलेगा. यहां देखिए बुर्ज खलीफा से नए साल के स्वागत का लाइव वीडियो-
हर साल की तरह इस साल भी 829.8 मीटर ऊंची बुर्ज खलीफा इमारत के आसपास बहुत ही खुबसूरत लाइटिंग की गई है. उल्लेखनीय है कि सबसे पहले किरिबाती गणराज्य साल 2019 में प्रवेश करता है. जिसके बाद न्यूजीलैंड के चाथम द्वीपसमूह में न्यू इयर दस्तक देती है. जबकि नए साल में दाखिल होने वाले देशों की सूची में भारत का स्थान पन्द्रहवां है.