क्या गरबा खेलने के बाद आप मेकअप हटाए बगैर ही सो जाते हैं? आपकी त्वचा को हो सकते हैं ये नुकसान (Watch Video)
शारदीय नवरात्रि 2024 (Photo Credits: Instagram)

Navratri Skin Care Tips: शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratrt) के दौरान कई जगहों पर डांडिया (Dandiya) और गरबा नाइट्स (Garba Nights) का आयोजन किया जाता है, जिसमें परफॉर्म करने के लिए लोग गरबा-डांडिया स्पेशल आउटफिट्स के साथ मेकअप को कैरी करते हैं. घंटों तक गरबा खेलने के बाद कई बार लोग इतना थक जाते हैं कि वो मेकअप उतारे बगैर ही सो जाते हैं. अगर आप भी गरबा खेलने के बाद मेकअप रिमूव किए बगैर ही सो जाते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ऐसा करना आपकी त्वचा के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. त्वचा को किसी तरह का नुकसान न हो इसके लिए त्योहारों के दौरान मेकअप को हटाना और त्वचा की देखभाल करना काफी महत्वपूर्ण हैं. आइए जानते हैं इसे लेकर त्वचा विशेषज्ञ का क्या कहना है? यह भी पढ़ें: Skin Care: मानसून के बाद निरोगी काया चाहिए तो आयुर्वेद के इन 6 टिप्स को करें फॉलो

त्योहारी सीजन में कैसे करें त्वचा की देखभाल?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Apratim Goel (@drapratimgoel)