हिंदुस्तान दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो अपनी सभ्यता, संस्कार, परंपरा और रिति-रिवाजों के लिए दुनिया भर में एक अलग पहचान रखता है. खासकर हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों में शादी-ब्याह का अपना एक अलग ही महत्व है. हालांकि हर धर्म और हर जाति में विवाह जैसे संस्कार को अलग-अलग रस्मों और रिवाजों के हिसाब से निभाया जाता है. चाहे लव मैरेज हो या अरेंज मैरेज हर किसी का अपना एक अलग विधान है. यूं तो बदलते दौर के साथ अधिकांश युवा लव मैरेज को ही प्राथमिकता देते हैं, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने माता-पिता की पसंद से अरेंज मैरेज करने में विश्वास रखते हैं.
अगर आप ने खुद से अपना जीनवसाथी चुन लिया है तो आप उसकी खूबियों और खामियों से अच्छी तरह परिचित होंगे, लेकिन अगर आप अपने परिवार वालों की मर्जी से अरेंज मैरेज करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं वो पांच बातें, जिनका ख्याल नहीं रखेंगे तो शादी के बाद आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
1- अपना पास्ट न छुपाएं
अगर आप अपने माता-पिता की पसंद से शादी करने जा रहे हैं तो अपने होने वाले जीवनसाथी से कुछ न छुपाएं. अगर आपकी जिंदगी में पहले कोई और था या आप किसी के साथ रिलेशनशिप में थे तो इसे सीक्रेट रखने की बजाय अपने पार्टनर को बताएं. शादी के बाद जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए ऐसा करना जरूरी है. यह भी पढ़ें: सेक्स से होते हैं कई सेहतमंद फायदे, जिनसे आप अब तक हैं अंजान
2- जल्दबाजी करने से बचें
जब भी आपके माता-पिता या परिवार वाले आपका रिश्ता किसी से तय करते हैं, तो शादी के बंधन में बंधने के लिए जल्दबाजी न करें. रिश्ता तय होने के बाद अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिताएं, ताकि आप उसे अच्छी तरह से समझ सकें और फ्यूचर प्लानिंग कर सकें.
3- अपने दिल की बात बताएं
अगर आप अरेंज मैरेज करने जा रहे हैं तो शादी से पहले अपने होने वाले जीवनसाथी से मिलें और उसे बताएं कि आपके दिल में क्या है? अपने होने वाले पार्टनर को यह जरूर बताएं कि आप शादी के बाद क्या करना चाहते हैं या चाहती हैं? अगर आप शादी के बाद कहीं घूमना चाहते हैं या कोई नया काम करना चाहते हैं तो इसका जिक्र अपने पार्टनर से करें.
4- आर्थिक साझेदारी पर करें बात
अरेंज मैरेज करने जा रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर की सैलरी जान लेनी चाहिए, ताकि शादी के बाद आर्थिक साझेदारी को लेकर किसी भी तरह की गलतफहमी पैदा न हो. आर्थिक साझेदारी पर बात करने से शादी के बाद पैसों को लेकर आपके वैवाहिक रिश्ते में समझ पैदा होगी. यह भी पढ़ें: अपनी इन आदतों से जानें, आप एक अच्छे जीवनसाथी हैं या नहीं
5- परिवार के साथ वक्त बिताएं
लव मैरेज के ज्यादातर मामलों में वर-वधु अपने परिवार से बगावत करके शादी करते है, लेकिन अगर आप अरेंज मैरेज करने वाले हैं तो अपने होने वाले पार्टनर के परिवार के साथ कुछ वक्त बिताएं. दरअसल, शादी दो परिवारों का मिलन है इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने होने वाले पार्टनर और उसके परिवार के साथ समय बिताएं, ताकि उनके बारे में अच्छी तरह से जान सकें.