Diwali 2019 Decoration Ideas: दिवाली के त्योहार पर इन चीजों से करें अपने घर की आकर्षक सजावट, देखें वीडियो

दिवाली भारत के सबसे भव्य त्योहारों में से एक है. झिलमिलाती रोशनी का यह त्योहार हर घर में खुशियां लाता है. इस अवसर पर सभी घर के कोने-कोने की सजावट करते हैं. दिवाली के पहले सभी की कोशिश यहीं रहती हैं कि उनका घर अच्छा और सुंदर दिखाई दे.

दिवाली डेकोरेशन आइडियाज 2019, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

Diwali 2019 Decoration Ideas: दिवाली भारत के सबसे भव्य त्योहारों में से एक है. झिलमिलाती रोशनी का यह त्योहार हर घर में खुशियां लाता है. इस अवसर पर सभी घर के कोने-कोने की सजावट करते हैं. दिवाली के पहले सभी की कोशिश यहीं रहती हैं कि उनका घर अच्छा और सुंदर दिखाई दे. लेकिन घर को जब सजाने की बारी आती है तो सभी का दिमाग काम करना बंद कर देता है. लोग सोच-सोचकर परेशान होते हैं कि इस दिवाली क्या खरीदें? लेकिन आपको इतना सोचने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप दिवाली में खरीदे जाने वाले नॉर्मल दिए और घर में मौजूद सामान से दिवाली की सजावट कर सकते हैं.

दिवाली के दौरान लोग अपने घर को मोमबत्तियां, तेल लैंप और सजावट के लिए डिस्को लाईट और इलेक्ट्रिक दिए लगाते हैं. इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर आप अपने घर की सजावट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कुछ नए और आकर्षक आइडियाज जो आपके घर में और त्योहार में चार चांद लगा देंगे.

यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Gift Ideas: दिवाली के पर्व को बनाएं यादगार, इस शुभ अवसर पर अपने ऑफिस के दोस्तों को दें ये खास गिफ्ट

दीये: दिवाली की सजावट दीयों के बिना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. घर के एंटरेंस पर कुछ दिए रखें. अगर आपको रुई वाले दिए जलाने नहीं आते तो आप रेडीमेड मोमबत्ती के दिए बाजार से खरीद सकते हैं. मार्केट में मोम के अलग-अलग डिजाइन के आकर्षक रेडीमेड दीये उपलब्ध हैं. घर और गैलरी को महकाने के लिए आप अपनी मोमबत्ती के दिये में सेंट भी डाल सकते हैं.

रंगोली के युटेंसिल्स: रंगोली बनाना हर किसी को नहीं आता, ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें  रंगोली बनाना आता है. लेकिन इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है क्योंकि मार्केट में रंगोली बनाने के युटेंसिल्स आसानी से उपलब्ध हैं. आप इसके इस्तेमाल से सुंदर और आकर्षक रंगोली बना सकते हैं. आप अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए कई अलग-अलग डिज़ाइन बना सकते हैं! ये न केवल आपके एंटरेन्स को सुंदर बनाएंगे, बल्कि ये 10 मिनट से भी कम समय में बन जाएंगे. इसमें आप अपने मनचाहे रंग भर सकते हैं.

झिलमलाते  और ब्राइट पर्दे: झिलमिलाते पर्दे आपके घर की एंट्रेंस पर चार चांद लगा देते हैं. मार्केट में ऐसे रेडीमेड पर्दे आसानी से उपलब्ध हैं. ये ट्रांसपेरेंट भी मिलते, इससे आप बाहर का भी दृश्य आसानी से देख सकते हैं. ये सुंदर और आकर्षक पर्दे आपके मेहमानों को भी बहुत पसंद आएंगे.

देखें वीडियो:

दिवाली लाइट और रोशनी का त्योहार है. जब तक इस त्योहार पर अपने घर की अच्छी तरह से सजावट न हो जाए तब तक इस त्योहार में मजा नहीं आता. दिवाली का डेकोरेशन बहुत थकाऊ होता है, लेकिन घर की सजावट देखकर सारी थकान दूर हो जाती है. आशा करते हैं कि आपको हमारे डेकोरेशन आइडियाज बहुत पसंद आए होंगे.

Share Now

\