Diwali 2019 Gift Ideas: दिवाली के पर्व को बनाएं यादगार, इस शुभ अवसर पर अपने ऑफिस के दोस्तों को दें ये खास गिफ्ट
दिवाली 2019 गिफ्ट आइडियाज (Photo Credits: Pixabay)

भारत में दिवाली (Diwali) की धूम मची हुई है. इस त्योहार  को हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. दिवाली आते ही सभी बाजार, शॉप, मॉल इत्यादि स्थानों पर भीड़ दिखाई देने लगाती है. दिवाली के पहले घर की साफ-सफाई के साथ-साथ सजावट और कपड़ों की खरीदारी भी शुरू हो जाती है. दिवाली के दिन घर, सड़क, चौराहें सभी चका-चौंध हो जाती हैं. घर के बाहर रंगोली सजी होती है साथ ही पूरा घर मिट्टी के दीयों और रंगीन झिलमिलाती लाइट्स के चमक उठता है. परिवार, रिश्तेदार और दोस्त सभी एक-दूसरे को तोहफें देते हैं.

बता दें कि इस साल दिवाली 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी  हिंदू कैलेंडर के अनुसार दिवाली 'अमावस्या' की रात को मनाई जाती है. पौराणिक कथाओं की मानें तो देवी लक्ष्मी भक्तों के घरों में अंधेरे में यात्रा करती हैं और उन्हें सुख-समृधि का आशीर्वाद देती हैं. इस दिन विशेष कर भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी और मां सरस्वती की पूजा की जाती है.

यह भी पढ़ें : Diwali 2019 Gift Ideas Under 500: दिवाली पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को दें खास उपहार, यहां है 500 रुपए से भी कम बजट वाले अनोखे गिफ्ट्स आइडियाज

अगर आप इस खास त्योहार पर अपने ऑफिस (Office) के सहकर्मी को किसी तरह का खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन गिफ्ट को नजरअंदाज ना करें. इस आर्टिकल में हमने 5 बेहतरीन गिफ्ट चुने हैं जो आपको बहुत पसंद आ सकते हैं.

1-ड्राई फ्रूट्स बॉक्स:- अगर आप अपने ऑफिस सहकर्मी को दिवाली का तोहफा दे रहें है तो उसकी शुरुआत मिठास से कीजिए. उनके सेहत का ख्‍याल रखते हुए उन्हें ड्राई फ्रूट्स बॉक्स (Dry fruits box) दे सकते हैं. यह बाजारों में उपलब्ध है. इसकी कीमत 1000 रूपये से शुरू होती है. इसमें कई तरह के मिक्स ड्राई फ्रूट्स रहते हैं साथ ही यह देने में भी काफी अच्छा लगता है.

2-क्राउनलाइट पेन बॉक्स:- दिवाली के समय आप अपने कॉर्पोरेट कर्मचारी को उपहार या गिफ्ट के तौर पर एक क्राउनलाइट (Crown-light) दे सकते हैं. जिसमे मेटल टेबल क्लॉक, क्रिस्टल पेन, बिजनेस कार्ड होल्डर, मेटल कीचेन होता हैं. यह आपको ऑनलाइन या मॉल में आसानी से मिल सकता है. इसकी कीमत 600 रूपये से शुरू होती है. यह आपको गोल्डन और सिल्वर कलर में मिलेगा. इसकी पैकेजिंग सुंदर गोल्डन जरी बॉक्स से होती है जो कि काफी आकर्षक नजर आती है.

3-वॉलेट पेन-कॉम्बो:- अगर आप गिफ्ट एक फीमेल पर्सन को दे रहे हैं तो उन्हें एक स्टाइलिश वॉलेट पेन-कॉम्बो गिफ्ट सेट दे सकते हैं. इस वॉलेट (Wallet) पेन-कॉम्बो में आपको हैंड पर्स के साथ एक सुंदर पेन मिलता है. यह सभी अवसरों पर सभी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए सही गिफ्ट है. इसकी कीमत 500 रूपये से शुरू होती है. यह आपको मॉल, शॉप, और ऑनलाइन मिल सकता है.

4-टाई:- दिवाली के खास मौके पर अगर आप किसी पुरुष सहकर्मी को कुछ गिफ्ट कर रहे हैं तो उनको एक आकर्षक टाई (Tie), पॉकेट स्क्वायर और कफलिंक की एक जोड़ी दे सकते हैं. इस गिफ्ट को आप ऑनलाइन या शॉप में जा कर खरीद सकते हैं. इसकी शुरूआती कीमत 1000 रूपये से शुरू होती है. यह गिफ्ट काफी आकर्षक होता है और साथ ही रोजमर्रा के उपयोग में आता है.

5-लंच बॉक्स:- आप अगर ऑफिस में अपने करीबी सहकर्मी को दिवाली के शुभ अवसर पर कुछ खास देने की सोच रहे हैं तो उनको एक लंच बॉक्स (Lunch Box) या टिफिन का सेट गिफ्ट कर सकते है. यह एक परफेक्ट दिवाली होगा. आप इसे बड़ी आसानी से किसी भी शॉप, मॉल या ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इनकी कीमती ब्रांड्स पर निर्भर करती है.

यह गिफ्ट्स आपकी बजट के साथ-साथ आपके सहयोगी पर एक अच्छा इम्प्रेशन भी छोड़ेगी. दोस्तों और ऑफिस सहकर्मियों के साथ इस दिवाली को खास बनाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपने पसंद से कुछ और भी भेंट कर सकते है. आप इसके अलावा उन्हें कार्ड्स, हैंड-मेड बनी कोई चीज, गिफ्ट वाउचर, मोबाइल कवर गिफ्ट कर सकते हैं. आप इन गिफ्ट्स के जरिए अपनी और अपनों की दिवाली को यादगार बना सकते हैं.