Dipawali 2022 Gifting Ideas For Wife: दीपावली पर बनायें रिश्ते को खुशगवार, पत्नी को दें ये उपहार शानदार!
Diwali Gifts

दीपावली आध्यात्मिक पर्व है. इस पांच दिवसीय महापर्व पर हम भगवान गणेश, माँ लक्ष्मी, कुबेर, धन्वंतरी, यमराज, भगवान श्रीकृष्ण एवं भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा करते हैं. लेकिन पर्व के प्रति आस्था और खुशी तब और निखर उठती है, जब आप अपनी प्यारी पत्नी को एक शानदार दीपावली गिफ्ट प्रदान करते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा मन बना रहे हैं तो कोशिश कीजिये कि अमुक उपहार आपकी पत्नी के दिल को भा जाए, यद्यपि पत्नी की पसंद-नापसंद पति से ज्यादा कौन समझ सकता है. फिर भी अगर मन में कोई दुविधा है, तो हमारे इन उपहारों के फेहरिस्त से उपहार विशेष का चुनाव कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष दीपावली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी.

इयररिंग

आपकी पत्नी को साज-श्रृंगार का शौक है तो आप उन्हें एक खूबसूरत इयररिंग गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपको अपनी पत्नी की पसंद समझ में नहीं आ रही है तो किसी बहाने उनसे इस विषय में बात करें, और फिर उसी के अनुरूप इयर रिंग खरीद कर दीपावली के दिन उन्हें गिफ्ट कर दें. इयरिंग ऐसी वस्तु है, जो आप अपनी क्षमता यानी 1 हजार से 10 हजार तक के रेंज में खरीद सकते हैं. यह भी पढ़ें : Dhanteras Dates 2022: जानें किन शहरों में आज और किन शहरों में 23 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा धनतेरस!

परफ्यूम

परफ्यूम ऐसी चीज है, जिसे हर महिला अपनी पर्स में रखना पसंद करती है. अधिकतर महिलाएं ब्रांडेड परफ्यूम का ही प्रयोग करती हैं, इसलिए अपनी पॉकेट के अनुरूप मीडियम अथवा हाई रेंज वाले परफ्यूम खरीदें. अगर उनकी पसंद को लेकर कोई दुविधा है तो उनकी पसंद का ब्रांड जानने के लिए उनके वार्डरोब से पता कर सकते हैं.

साड़ी अथवा सूट

आपकी पत्नी का वार्ड रोब भले ही परिधानों से भरा-पूरा हो, लेकिन जब दीपावली जैसे पर्व की बात होती है तो पत्नी को कुछ अलग, कुछ नया परिधान ज्यादा भाता है. ऐसे में आप उन्हें एक किस्म की साड़ी या सूट दीपावली गिफ्ट करते हैं तो उसके चेहरे की रौनक तो देखते बनेगी ही, साथ ही पर्व की खूबसूरती भी निखर उठती है.

सुगंधित मोमबत्तियां

दीपावली रोशनी का पर्व है, इस अवसर पर सुगंधित मोमबत्तियों का सेट भी पत्नी के लिए एक बेहतरीन उपहार साबित हो सकता है. इन दिनों बाजार में एक से बढ़कर एक आकर्षक मोमबत्तियां उपलब्ध हैं, इनमें आप पत्नी की पसंदीदा मोगरा, चंदन, चमेली, लैवेंडर, वेनिला अथवा गुलाब आदि की खुशबू वाली मोमबत्तियों के सेट का चुनाव कर सकते हैं, पर ध्यान रहे, मोमबत्ती के इस सेट को अगर बेंत की आकर्षक टोकरी में आकर्षक फीतों से पैक करके देंगे, तो गिफ्ट की खूबसूरती बढ़ जाती है.

फोटो कोलाज

अपने अतीत से किसे प्यार नहीं होता. अगर आपके पास आपकी पत्नी से रिलेटेड पुरानी फोटो का कलेक्शन है, तो आप अपनी पत्नी की यादों से भरी तस्वीरों का कोलॉज बनाएं और कोलॉज के बीच में पत्नी के अतीत से जुड़ी कुछ खूबसूरत पंक्तियां भी अंकित कर दें, उम्मीद है आपकी प्यारी पत्नी को दीवाली के अवसर पर यह तोहफा जरूर पसंद आयेगा.

आभूषण

इन दिनों एक ग्राम सोने वाले आभूषणों चलन खूब लोकप्रिय हो रहा है. ये एक ग्राम सोने के आभूषण ज्वेलर शॉप अथवा गिफ्ट सेंटर में बहुतायत उपलब्ध हो जाते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन से भी ये गिफ्ट आसानी से मंगवाये जा सकते हैं. बस आप ये पता करें कि फिलहाल आपकी धर्म पत्नी के ज्वेलरी कलेक्शन में अंगूठी, कड़े. चूड़ियां, कान की बाली आदि में किस चीज की विशेष जरूरत है.

इसके अलावा भी और बहुत सी वस्तुएं मसलन स्मार्ट फोन, म्युजिक सिस्टम, मेकअप बॉक्स, क्रॉकरी सेट, वॉल हैंगिंग अथवा पुस्तकों का सेट आदि भी उपहार में देकर पत्नी को प्रसन्न कर सकते हैं, याद रखिये लक्ष्मी उसी घर में प्रवेश करती हैं, जब उनका स्वागत गृहलक्ष्मी करती है.