Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना वायरस से अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और दो लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इससे अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में लोगों को घर में रहने की ही अपील की जा रही है. यह सिलसिला कब तक चलेगा, कहा नहीं जा सकता. इस बीच कई त्योहार और कई लोगों के जन्मदिन और एनिवर्सरी आएंगे. लोगों ने पहले से ही अपने बर्थडे, एनिवर्सरी या दूसरे फंक्शन को लेकर तरह-तरह के प्लान बनाए होंगे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वह अब अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे, लेकिन आपको इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. आप घर पर रहकर ही इसे अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं और हो सकता है आपको किसी पब, क्लब के सेलिब्रेशन से ज्यादा घर का सेलिब्रेशन ही अच्छा लगे.
परिवार के साथ बिताएं समय
रोजमर्रा की भाग-दौड़ में लोगों को अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता. देश अभी भले ही संकट के दौर से गुजर रहा है, लेकिन इससे आपको अपने घरवालों के साथ समय बिताने का मौका जरूर मिल रहा है. ऐसे में घर से काम करते समय अच्छा खाना बनाए और खाएं. इतना ही नहीं आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस दिन फिल्म देखकर भी समय बिता सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Persian New Year 2020: इन लजीज पकवानों के साथ मनाए नवरोज, जानें घर में बनाने की आसान रेसिपी
वीडियो कॉल
अगर आप अपने घर से दूर रहते हैं तो अपने मम्मी-पापा, दोस्तों को वीडियो कॉल करें. कई अध्ययन में बताया गया है कि अपनों से बात करने या उनके साथ समय बिताने से खुशियों में इजाफा होता है. कोरोना वायरस की वजह से अगर आप घर पर ही रहे हैं तो अपने कई दोस्तों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए कनेक्ट होइए और अच्छा समय बिताइए.
वेडिंग एनिवर्सरी
वेडिंग एनिवर्सरी साल में एक बार ही आता है और कपल इस दिन बाहर जाकर ही सेलिब्रेट करना चाहते हैं. हालांकि ऐसे माहौल में बाहर जाना बिल्कुल भी सही नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप इस दिन को बोरिंग बना देंगे. इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ मूवी, कैंडललाइट डिनर या बबल बाथ प्लान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: क्या बढ़ती गर्मी के साथ COVID-19 खत्म होगा? जानिए इसके दोनों पहलू क्या कहते हैं
बर्थडे
सेल्फ आइसोलेशन की वजह से अपने जन्मदिन को खराब न होने दें. आप अगर अपने जन्मदिन पर अकेले हैं तो वह काम करिए जो आपको खुशी देता है. आप इस दिन कुकिंग कर सकते हैं या अपनी फेवरेट ड्रिंक का मज़ा ले सकते हैं. इतना ही नहीं आप केक बनाकर उसे अकेले काट भी सकते हैं. यह छोटी-छोटी बातें ही जिंदगी में खुशियां लाती हैं.
मैसेजिंग एप्स से भेजें Quotes
इस संकट के दौर में आपका सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है. ऐसे में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से सकारात्मक बातें करें और उन्हें मैसेजिंग एप्स के जरिए सकारात्मक Quotes भेजें.