झड़ते बालों की समस्या से हैं परेशान, धनिया के पत्तों में छुपा है इसका समाधान, जानें कैसे करें इस्तेमाल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

आजकल अधिकांश लोग बालों के झड़ने और टूटने (Hair Fall Problem) की समस्या से परेशान नजर आते हैं. हालांकि बालों के झड़ने और कमजोर होने के पीछे खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle), गलत खानपान और पारिवारिक इतिहास जैसे कई कारण हो सकते हैं. कई बार केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स (Chemical Based Hair products) के कारण भी बाल कमजोर हो जाते हैं और बालों में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. हालांकि बालों की समस्या से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय आजमाने से भी नहीं चूकते. अगर आप भी बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय आजमा के देख चुके हैं, फिर भी आपकी समस्या कम नहीं हो रही है तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक बेहद आसान और घरेलू नुस्खा.

आमतौर पर हरी धनिया (Coriander Leaves) का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने और उसे सजाने के लिए किया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हरी धनिया के पत्ते झड़ते और टूटते बालों की समस्या से आपको निजात भी दिला सकते हैं. विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर हरी धनिया बालों को अंदर से पोषण प्रदान कर उन्हें मजबूत बनाते हैं. चलिए जानते हैं इसे प्रयोग करने की विधि.

स्कैल्प को पोषण प्रदान करता है हरा धनिया

बालों में हरी धनिया के पत्तों का इस्तेमाल करने से स्कैल्प को पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स मिल जाते हैं. इसके अलावा यह बालों के झड़ने की समस्या को कम करता है और झड़े हुए बालों को दोबारा उगाने में मदद करता है. खास बात तो यह है कि इसके नियमित प्रयोग से गंजेपन की समस्या भी धीरे-धीरे दूर होने लगती है.  यह भी पढ़ें: बालों में देशी घी लगाने के चमत्कारी फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान

धनिया के रस को ऐसे करें इस्तेमाल

बालों की समस्या को दूर करने के साथ-साथ बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए हरी धनिया के पत्तों का रस लगाना फायदेमंद माना जाता है. धनिया का रस बनाने के लिए धनिया लेकर उसे अच्छे से साफ कर लें और पत्तियों वाले हिस्से को मिक्सर में डालकर पीस लें और उसमें थोड़ी मात्रा में पानी मिला लें. पीसने के बाद एक सूती कपड़े या छननी से पीसी हुई घनिया के रस को छान लें.

नहाने से कुछ समय पहले अपने स्कैल्प पर धनिया की पत्तियों का रस लगाएं, इस रस को स्कैल्प के उस हिस्से में अधिक मात्रा में लगाए जहां से ज्यादा बाल झड़ गए हों. स्कैल्प में अच्छे से इस रस को लगाने के बाद बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. एक घंटे बाद इसे सादे पानी से धो लें और फिर माइल्ड शैंपू करें. यह भी पढ़ें: लंबे और घने बाल अगर पाने हैं तो ट्राई करें ये 5 आसान टिप्स

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार आजमाएं और अगर बालों के झड़ने की वजह से गंजेपन की नौबत आ गई है तो हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को आजमा सकते हैं. ढेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर हरी धनिया का यह नुस्खा धीरे-धीरे आपके बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने में मदद करेगा और इसका आपकी त्वचा पर कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होगा.