देशी घी का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं. देशी घी से बेस्वाद खाना भी स्वादिष्ट हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं देशी घी का इस्तमाल बालों और चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. जिनके बाल रूखे- और बेजान होते हैं उनके लिए देशी घी रामबाण इलाज है. आयुर्वेद में इसके चमत्कारी गुणों का बखान किया गया है. इसे खाने से यादाश्त तेज होती है, और चेहरे पर लगाने से निखार आता है.
महिलाओं और पुरुषों की सुंदरता बढ़ाने में सुंदर बाल बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं. लोग अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए तरह- तरह के इलाज करते हैं. पैसे खर्च करते हैं लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगती है. बालों की बहुत सारी परेशानियों का सिर्फ एक ही इलाज है और वो है देशी घी. आइए आपको बताते हैं बीना पैसे खर्च किए बालों की कौन- कौन सी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
रूसी से निजात: अगर आप रूसी से बहुत परेशान हैं, तो इससे निजात पाने के लिए घी में बादाम का तेल मिलाकर मसाज करें. इससे स्कैल्प का रूखापन ख़त्म हो जाएगा और रूसी भी चली जाएगी.
दो मुंहे बाल: स्कैल्प के रूखेपन की वजह से बाल भी रूखे हो जाते हैं, और दो मुंहे हो जाते हैं. बालों में घी का मसाज करने से फायदा होगा.
छोटे बाल: अगर आपके बाल बढ़ नहीं रहे हैं तो घी में आंवला और प्याज का रस मिलाकर लगाएं. हर दो हफ्ते में इसे लगाने से बाल सुंदर बनते हैं.
बेरंग बाल : बेरंग बालों में चमक के लिए घी को हल्का गुनगुना करके 20 मिनट तक मसाज करें, आधे घंटे बाद बाल धो लें.
उलझे बाल: क्या आपके बालों में बहुत ज्यादा लटें पड़ती हैं, इस परेशानी से निजात पाने के लिए घी में जैतून का तेल मिलाकर मसाज करें, लगातार ऐसा करने से इस परेशानी से निजात मिल जाएगी.
बालों में लगाने के अलावा घी इम्यून सिस्टम बढ़ाने का काम भी करता है. इसे खाने में रोजाना लेने से मेटाबॉलिज्म ठीक से काम करता है. लगातार घी खाने से बीमारियां लगने का खतरा भी कम हो जाता है.