महिलाओं को मिलेगा गर्भ निरोधक गोलियों से छुटकारा, अब पुरुष लेंगे बर्थ कंट्रोल का जिम्मा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: flickr)

काफी वक्त से महिलाएं अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए गर्भ निरोधक गोलियां (contraceptive pills) खा रही थीं. लेकिन उन्हें इन गोलियों से छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि बाजार में पुरुषों के लिए जल्द ही गर्भ निरोधक गोलियां आनेवाली हैं. बर्थ कंट्रोल का पूरा जिम्मा महिलाएं अपने सर उठाती थीं, लेकिन अब पुरुष भी ये जिम्मा उठाएंगे. अब महिलाओं को अनचाही प्रेगनेंसी का स्ट्रेस लेने की जरुरत नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गोली शुक्राणु की गति को शिथिल कर देगी और इससे हार्मोंस पर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस दवाई के कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे.

पुरुषों के लिए बनाई गई ये गर्भ निरोधक गोलियां कितनी असरकारक है इसका टेस्ट 100 लोगों के तीन समूह में हुआ. इस टेस्ट में 18-50 साल के लोगों को शामिल किया गया. टेस्ट करने से पहले उनके पूरे शरीर की जांच की गई. इसके बाद उन्हें 100, 200 और 400mg की खुराक दी गई. ये गर्भ निरोधक गोली कितनी कारगर हुई. इस बात का पता तीनों समूहों के ब्लड टेस्ट के जरिए लगाया गया. 400mg की दवाई खाने वाले में गर्भ धारण करने वाले हार्मोंस में कमी पाई गई. गर्भ निरोधक गोली के सेवन से टेस्टोस्टेरोन और शुक्राणु काफी कम मात्रा में बने.

यह भी पढ़ें: अब इयररिंग्स, अंगूठी और घड़ी करेगी गर्भ निरोधक गोली का काम, तकनीक पर चल रही है टेस्टिंग

पुरुषों के लिए गर्भ निरोधक दवाई बनाने की कोशिश काफी पहले से की जा रही थी. फाइनली वो कोशिश कामयाब हो चुकी है और जल्द ही मार्केट में आ जाएगी.