Christmas 2018: क्रिसमस की छुट्टियों को बनाएं यादगार, कम बजट में करें भारत के इन 5 खूबसूरत जगहों की सैर

अगर आप देश की राजधानी नई दिल्ली के आसपास रहते हैं तो ज्यादा खर्च के डर से आपको अपने वेकेशन प्लान को कैंसल करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे पांच पर्यटन स्थल जहां आप 5,000 में सैर-सपाटे का आनंद ले सकते हैं और अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty)

दुनिया भर में क्रिसमस (Christmas) के पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. ईसा मसीह (Yeshu Masih) के जन्मोत्सव के तौर पर मनाए जाने वाले क्रिसमस के इस पर्व को लेकर दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां भी दी जाती हैं. 25 दिसंबर (25th December) को क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है फिर लोग नए साल (New Year) के स्वागत की तैयारियों में जुट जाते हैं. ऐसे में कई लोग क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न को यादगार बनाने के लिए कहीं घूमने का प्लान बना लेते हैं. अगर आप भी अपनी क्रिसमस की छुट्टियों (Vacation) को यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको इस दौरान परिवार के साथ वैकेशन पर निकल जाना चाहिए.

हालांकि कई बार लोग बजट को ध्यान में रखते हुए वैकेशन प्लान को कैंसल भी कर देते हैं, लेकिन अगर आप देश की राजधानी नई दिल्ली के आसपास रहते हैं तो ज्यादा खर्च के डर से आपको अपने वेकेशन प्लान कैंसल करने की अब जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे पांच पर्यटन स्थल जहां आप 5,000 रुपये में सैर-सपाटे का भरपूर आनंद ले सकते हैं और अपनी छुट्टियों को लंबे समय के लिए यादगार बना सकते हैं.

1- धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)

अगर आप दिल्ली के आस पास रहते हैं और इस क्रिसमस किसी नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं वो भी कम बजट में, तो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में वेकेशन प्लान कर सकते हैं. यहां की खूबसूरत वादियां किसी जन्नत से कम नहीं हैं. यहां आप बस या ट्रेन के जरिए भी पहुंच सकते हैं और रूकने के लिए 1000 रुपये प्रति नाइट के हिसाब से यहां होटल का कमरा भी बुक कर सकते हैं. पहाड़ और प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच आप अपने इस ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

2- ऋषिकेश (उत्तराखंड) 

अगर आप बहुत ही कम बजट में घूमना चाहते हैं तो इस क्रिसमस या नए साल के जश्न को उत्तराखंड के ऋषिकेश में जाकर यादगार बना सकते हैं. इसके लिए आप कम किराए में ट्रेन या बस से सफर करके इस खूबसूरत पर्यटन स्थल तक पहुंच सकते हैं. अगर आप ए़डवेंचर लवर हैं तो फिर यहां आकर रिवर राफ्टिंग करना आपके लिए एक यादगार अनुभव साबित हो सकता है. आप अपने बजट के हिसाब से यहां रुकने और खाने पीने की व्यवस्था आसानी से कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: अक्टूबर-नवंबर में है छुट्टियों की भरमार, भारत के इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर बनाएं अपने वेकेशन को यादगार 

3- धनौल्टी (उत्तराखंड) 

देवभूमि उत्तराखंड स्थित धनौल्टी एक बेहद की खूबसूरत हिल स्टेशन है. शांत और प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर यह जगह चंबा से मसूरी जाने वाले रास्ते के बीच पड़ती है. यहां आने वाले पर्यटक दून वैली के सुंदर नजारे का भी लुत्फ आसानी से उठा सकते हैं. दिल्ली के आस पास रहने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है. यहां पहुंचने और रहने से लेकर खाना-पीना सब कुछ आपके बजट में आसानी से फिट बैठ सकता है.

4- कसोल (हिमाचल प्रदेश) 

इस क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए आप हिमाचल प्रदेश के कसोल की सैर कर सकते हैं. यहां आप ट्रेन या बस से सफर करके कम किराए में पहुंच सकते हैं. इसके अलावा यहां रहने और खाने की सुविधा भी आपके बजट के मुताबिक मिल जाएगी. प्रकृति की सुंदरता को करीब से निहारने वाले लोगों के लिए यह जगह किसी खूबसूरत जन्नत से कम नहीं है. यह भी पढ़ें: भारत के 5 खूबसूरत आइलैंड, जहां आप अपने वेकेशन को बना सकते हैं यादगार

5- जयपुर (राजस्थान) 

सर्दियों के मौसम में दिल्ली के आस पास रहने वाले लोगों को राजस्थान की पिंक सिटी यानी जयपुर की सैर जरूर करनी चाहिए. यहां आप बहुत कम खर्च में आसानी से सैर-सपाटे का आनंद उठा सकते हैं. यहां की सैर के लिए ठंड सबसे अच्छा मौसम है. यहां के ऐतिहासिक किलो, राजस्थानी परंपरा को करीब से देखने का आनंद भी बहुत आएगा. आप अपनी सुविधा के हिसाब से ट्रेन या बस से सफर करके जयपुर पहुंच सकते हैं और बहुत ही कम खर्च में आप इस ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

बहरहाल, अगर आप अपनी क्रिसमस की छुट्टियों को परिवार के साथ यादगार बनाना चाहते हैं तो भारत के ये खूबसूरत पर्यटन स्थल आपका इंतजार कर रहे हैं.

Share Now

\