Chocolate Day 2019 Shayari: Valentine Week के तीसरे दिन मीठी शायरी भेजकर कहें दिल की बात, WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए शायराना अंदाज में करें चॉकलेट डे विश
वैलेंटाइन डे ही नहीं, बल्कि वैलेंटाइन वीक के दौरान भी इजहार-ए-मोहब्बत के लिए शेरो-शायरी बेहद काम आती है. शायरी के जरिए कम शब्दों में दिल की भावनाओं को व्यक्त किया जा सकता है, इसलिए अपने प्यार को जाहिर करने में हिचकिचाएं नहीं और शायराना अंदाज में चॉकलेट डे पर उन्हें अपने दिल का हाल बताएं.
Chocolate Day 2019 Shayari: इन दिनों अधिकांश युवा वैलेंटाइन डे (Valentien's Day) के जश्न में डूबे हुए हैं और वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक इश्क के इजहार का सप्ताह होता है, जब हर एक दिन प्रेमी-प्रेमिका अलग-अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते हैं. वहीं चॉकलेट डे पर कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं और अपने प्यार भरे रिश्ते (Relationship) की शुरुआत मिठास (Sweetness) के साथ करते हैं.
ऐसे में चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी या प्रेमिका को सिर्फ चॉकलेट न खिलाएं, बल्कि रोमांटिक शायरी भेजकर उन्हें अपने दिल की बात भी बताएं. पेश है आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी जिन्हें आप चॉकलेट डे पर WhatsApp Stickers, SMS और Facebook Greetings के जरिए भेज सकते हैं.
1- भगवान बुरी नजर से बचाए,
चॉकलेट से मीठे मेरे यार को...
डरता हूं कहीं उसे चिंटियां न खा जाएं.
हैप्पी चॉकलेट डे. यह भी पढ़ें: Happy Chocolate Day 2019 Wishes: इन प्यारे मैसेजेस के जरिए घोलें अपने रिश्ते में मिठास, इन्हें WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजकर कहें हैप्पी चॉकलेट डे
2- सनम तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास से सजा संसार,
चॉकलेट डे पर करती हूं आपसे प्यार का इजहार...
हैप्पी चॉकलेट डे.
3- जिस भी हसीना को आज चॉकलेट चाहिए ले लो बिंदास,
लेकिन किस डे पर हमें बिल्कुल भी न करना निराश.
हैप्पी चॉकलेट डे.
4- मीठा इंतजार और इंतजार से मीठा है मेरा यार,
मीठा यार और यार से भी मीठा है उसका प्यार.
हैप्पी चॉकलेट डे. यह भी पढ़ें: Chocolate Day 2019: इस खास दिन पर अपने पार्टनर को इस अंदाज में दें चॉकलेट, और बढ़ जाएगा रोमांस
5- जिंदगी तेरे बिन कुछ नहीं,
तू तो है मेरे लिए प्यार का संसार,
मोहब्बत तेरी जैसे मीठी चॉकलेट,
जो तू पास नहीं तो इसमें है मेरी हार.
हैप्पी चॉकलेट डे.
वैसे वैलेंटाइन डे ही नहीं, बल्कि वैलेंटाइन वीक के दौरान भी इजहार-ए-मोहब्बत के लिए शेरो-शायरी बेहद काम आती है. शायरी के जरिए कम शब्दों में दिल की भावनाओं को व्यक्त किया जा सकता है, इसलिए अपने प्यार को जाहिर करने में हिचकिचाएं नहीं और शायराना अंदाज में चॉकलेट डे पर उन्हें अपने दिल का हाल बताएं.