
वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) नजदीक आ रहा है और प्रेमी जोड़े इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक दूसरे को स्पेशल फील कराते हैं. इस त्योहार का जश्न 7 दिन पहले से ही शुरु हो जाता है. दुनियाभर में वैलेंटाइन्स वीक (Valentine's Week) मनाया जाता है. वैलेंटाइन्स वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गिफ्ट के रूप में चॉकलेट देते हैं.
ऐसा देखा गया है कि चॉकलेट डे को लेकर लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा उत्साहित रहती हैं. दरअसल, लड़कियों को चॉकलेट खाना बेहद पसंद होता है. अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि लड़कियों को चॉकलेट खाना क्यों इतना अच्छा लगता है.
1. रिसर्च के मुताबिक लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा टेंशन लेती हैं. बताया जाता है कि चॉकलेट खाने से तनाव कम होता है और इसलिए लड़कियों को चॉकलेट खाना बेहद पसंद होता है.
2. डॉक्टर्स के अनुसार लड़कियों के हार्मोनल लेवल में लगातार बदलाव होता रहता है. हार्मोनल लेवल को संतुलित रखने में चॉकलेट अहम भूमिका निभाती है.
3. कुछ लड़कियों को चॉकलेट का रंग भी आकर्षित करता है.
4. बताया जाता है कि चॉकलेट की शेप भी लड़कियों को आकर्षित करती हैं. लड़कियों को अगल-अलग शेप्स की चॉकलेट खाना बेहद पसंद होता है.
5. चॉकलेट खाने से भूख भी बढ़ती है. चॉकलेट का टेस्ट भूख को बढ़ाने में मदद करता है. इसलिए लड़कियों में चॉकलेट को लेकर इतनी दीवनगी देखी जाती है.