
हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष चैत्र माह से हिंदू नववर्ष सेलिब्रेट किया जाता है. विशेष रूप से चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, जो एक नए विक्रम संवत चक्र की शुरुआत करता है. गौरतलब है कि चैत्र माह को ‘मधुमास’ के नाम से भी जाना जाता है, इसके अलावा इसे चित्रा नक्षत्र में पूर्णिमा के रूप में भी देखा जाता है. हिंदू पंचांग के पहले माह के रूप में, चैत्र मास का विशेष महत्व है, जो एक नई शुरुआत, नये संकल्प का प्रतीक है. आइये सिलसिलेवार इस माह पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहारों की सूची को देखें. यह भी पढ़ें: Shivaji Maharaj Death Anniversary 2025: मराठा-राज का विस्तार ही नहीं जनकल्याण कार्य में भी आगे थे शिवाजी महाराज! जानें उनके जीवन के प्रेरक प्रसंग!
हमेशा की तरह इस चैत्र माह में भी कई महत्वपूर्ण व्रत एवं पर्व पड़ रहे हैं, इनमें गणगौर व्रत, रंग पंचमी, हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा, यमुना छठ, रामनवमी और हनुमान जयंती आदि महत्वपूर्ण दिवस शामिल हैं. यह पर्व लोगों को एक छत के नीचे लाता है. आध्यात्मिकता, संस्कृति, पारंपरिक और सामुदायिक बंधन को बढ़ावा देते हैं. प्रत्येक उत्सव का अपना महत्व, धार्मिक अनुष्ठान और नीतिगत परंपराएं होती हैं, जो चैत्र माह को एक जीवंत और उत्सवपूर्ण महीने के रूप में परिभाषित करती हैं.
चैत्र मास 2025: महत्वपूर्ण व्रत/त्योहार की सूची
तारीख दिन व्रत/त्योहार
15 मार्च 2025 शनिवार गणगौर व्रत
18 मार्च 2025 मंगलवार अंगारकी चतुर्थी/संकष्टी चतुर्थी
19 मार्च 2025 बुधवार रंग पंचमी
21 मार्च 2025 शुक्रवार शीतला सप्तमी
22 मार्च 2025 शनिवार कालाष्टमी, शीतला अष्टमी
25 मार्च 2025 मंगलवार पापमोचनी एकादशी
27 मार्च 2025 गुरुवार मधु कृष्ण त्रयोदशी, रंग तेरस, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
29 मार्च 2025 शनिवार चैत्र अमावस्या
30 मार्च 2025 रविवार हिंदू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि आरंभ, चेटी चंद्र, गुड़ी पड़वा
31 मार्च 2025 सोमवार झूलेलाल जयंती, मत्स्य जयंती, गणगौर व्रत पूजा,
01 अप्रैल 2025 मंगलवार विनायक चतुर्थी व्रत
03 अप्रैल 2025 गुरुवार यमुना छठ, स्कंद षष्ठी
05 अप्रैल 2025 शुक्रवार दुर्गा अष्टमी व्रत, अशोक अष्टमी
06 अप्रैल 2025 शनिवार रामनवमी, महतारा जयंती
08 अप्रैल 2025 मंगलवार कामदा एकादशी
10 अप्रैल 2025 गुरुवार प्रदोष व्रत, महावीर जयंती
12 अप्रैल 2025 शनिवार हनुमान जयंती, पूर्णिमा