साल 2016 की रिसर्च में खुलासा हुआ है कि पुरुषों में ईडी (Erectile dysfunction) कॉमन है. ये दुनिया के 100 मिलियन मर्दों में पाई गई. इरेक्टाइल डिसफंक्शन ये सेक्स (SEX) से जुड़ी प्रॉब्लम है. सेक्स की इच्छा में कमी या फिर समय से पहले शिथिल होना पुरुषों में पाई जाने वाली सेक्स समस्या है. पुरुष जो सेक्स नहीं करते है सिर्फ पोर्न फिल्में (xxx) देखते हैं. वो सेक्स के दौरान उत्तेजित नहीं हो पाते हैं.
अपने निजी पलों में बहुत से लोग पोर्न देखने में कोई बुराई नहीं समझते लेकिन शोध कहते हैं कि पोर्न देखना सेहत पर खराब असर डालता है. खासकर पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ पर इसका विपरीत असर होता है. इससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन यौन बीमारी होती है जिसमें आदमी का लिंग (Penis) महिला की योनि (Vagina) में घुसने के लिए सही से टाइट नहीं हो पाता है. रिसर्च के मुताबिक इससे वास्तविक जिंदगी में पुरुषों की अपने पार्टनर से सेक्स करने की क्षमता घट जाती है. जो लोग नियमित तौर पर पोर्न देखते हैं, वे असल जिंदगी में सेक्स को उतनी तवज्जो नहीं देते. पोर्नोग्राफी नियमित तौर पर देखने वाले पुरुषों को इंटिमेट पलों में भी अपनी पार्टनर का साथ जल्दी उत्तेजित नहीं करता है.
यह भी पढ़ें : सेक्स के फायदे: इन कारणों की वजह से आपको रोज करना चाहिए सेक्स
जरुरी नहीं कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन सिर्फ पोर्न देखने से ही होती है. इसका कारण मानसिक और शारीरिक भी हो सकता है. इडी कारण डाईबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर भी हो सकता है. इन बीमारियों का सीधा असर सेक्स लाइफ पर पड़ता है.
पोर्न द्वारा प्रेरित इरेक्टाइल डिसफंक्शन क्या है?
इरेक्टाइल डिसफंक्शन एक यौन बीमारी है जो बहुत ज्यादा पोर्न देखने से होता है. इसमें आपका दिमाग वास्तविक सेक्स को लेकर सुस्त हो जाता है और आपका लिंग खड़ा नहीं हो पाता है. लेकिन जब आप पोर्न देखते हैं तो आप उत्साह और उत्तेजना से भर जाते हैं. बहुत ज्यादा अश्लील फिल्में देखने पर एक समय के बाद पोर्न देखने की लत से छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है.